रियाद में आयोजित प्रीमीयर इंटीरियर डिजाइन और ट्रेड शो इंडेक्स सऊदी अरब के क्रेता और विक्रेता फॉर बिजनेस टू बिजनेस नेटवर्किंग के लिए हजारों उद्योगपतियों और निवेशको को संयुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद फ्रंट प्रदर्शन और कॉन्फ्रेंस सेंटर में 7 से लेकर 9 सितंबर तक होने वाले तीन दिवसीय व्यावसायिक शो यहां पर आने वाले लोगों को उद्योग विकास और सऊदी मार्केट की आवश्यकताओं रुझानों पर विचार विमर्श करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रहा है।
इस जगह पर मौजूद एक प्राइवेट कंपनी की मालकिन और डिजाइनर जिनका नाम फ़ायज़ा अब्दुल्ला है उन्होंने बताया कि यहां पर हम बिजनेस टू बिज़नेस और इसके अलावा बिजनेस टू कस्टमर के लिए बहुत अच्छे वर्किंग रिलेशनशिप स्थापित कर पा रहे हैं
रियाद शहर में बहुत तेजी के साथ कई सारे बड़े योजना और कारोबार को बढ़ाने के मौके सामने आ रहे हैं।
इंटीरियर डिजाइनर ओसामा द्वारा बताया गया कि करोना महामारी की वजह से डेढ़ साल तक मंदा चलने के बाद यह इंडस्ट्री के लोगों को काफी करीब ला रहा है। अल अकील फर्नीचर फ़ैक्टरी डिप्टी जनरल मैनेजर अहमद शाह ने बताया कि उनका कारोबार होटल रिजल्ट कंपाउंड और स्टोर को सेवाएं देता है।