Connect with us

Saudi Arab

कामगारों के लिए नई मुसीबत अरब के बैंकों में खाता रखने वालों को डिजिटल पहचान पत्र हुआ अनिवार्य,

Faceboo021 09 15T164939.660

सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक के द्वारा देश में सभी बैंकों को लिखित तौर पर चेतावनी जारी कर दी गई है लिखित चेतावनी में कहा गया है कि सऊदी अरब के खातेदारों से पहचान के लिए और पुष्टिकरण के लिए डिजिटल राष्ट्रीय पहचान पत्र के लिए किया जा सकता है।

जारी किए गए निर्देशके यह भी बताया गया है कि बैंकों के खाता धारक को पारंपरिक राष्ट्रीय पहचान पत्र पेश करने पर मजबूर ना किया जाए।

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सामा के द्वारा यह बात बताई गई है

1223876 617004740

कि सऊदी सेंट्रल बैंक की निगरानी में काम करने वाले सभी बैंक और वित्तीय संस्थान अब नए निर्देश के मुताबिक काम करने वाले हैं ऐबशार एप्लीकेशन में मौजूद डिजिटल राष्ट्रीय पहचान पत्र को ही पहचान के लिए कुबूल किया जाएगा।

सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक के द्वारा यह भी कहा गया है यह कार्रवाई ऐसे मामलों तक सीमित होगी

Advertisement

1223881 261153805

जिनमें की पहचान पत्र की कॉपी की जरूरत नहीं पड़ेगी। सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक सामा के द्वारा कहा गया है कि डिजिटल पहचान पत्र को लागू करने का फैसला स्थानीय नागरिक को सुविधा देने के मकसद के साथ किया गया है।

Advertisement