मशहूर सीमेंट कंपनी अल सफा के चेयरमैन इंजीनियर मजन ने बताया कि जद्दा में 12 मिलियन बेकार टायर से छुटकारा हासिल करने के लिए
देश की सबसे बड़ी रीसाइकलिंग फैक्ट्री स्थापित की जा रही है इस रीसाइकलिंग फैक्ट्री में टायर के साथ-साथ सीमेंट भी तैयार किया जाएगा।
अल अख़बरिया चैनल के साथ बात करते हुए बताया गया कि जद्दा के कचरा घर में करीब 12 मिलियन से भी ज्यादा बेकार टायर पड़े हुए हैं
और इनको नामुनासिब तरीके से ढेर किया गया है जिससे कि वहां पर मच्छर पैदा होते जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि टायरों को जलाकर सीमेंट तैयार करने की वजह से पर्यावरण प्रदूषण से छुटकारा मिल सकेगा
और इसके अलावा उनमें से एक नई चीज भी तैयार की जा सकेगी जो कि देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी करने का कारण बनेगी।
इंजीनियर ने बताया कि हर साल करीब 2 मिलियन टायर को जद्दा के कचरा घर तक पहुंचाया जा रहा है। आने वाले 3 सालों के दौरान 40 लाख टायर से छुटकारा हासिल कर लिया जाएगा
उन्होंने यह भी बताया कि अल सफा सीमेंट कंपनी और जद्दा नगरपालिका के बीच में 20 साल का समझौता किया गया है।
फैक्टरी पर 39 मिलियन रियाल की लागत लगाई गई है इस अनुबंध के मुताबिक निर्धारित अवधि के बाद मशीनरी नगर पालिका को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।