Connect with us

Saudi Arab

40 लाख बेकार टायरों से सऊदी लेगा सीमेन्ट का काम, ऐसा अजूबा सिर्फ सऊदी में ही देखने को मिला

1223996 261720132

मशहूर सीमेंट कंपनी अल सफा के चेयरमैन इंजीनियर मजन ने बताया कि जद्दा में 12 मिलियन बेकार टायर से छुटकारा हासिल करने के लिए

देश की सबसे बड़ी रीसाइकलिंग फैक्ट्री स्थापित की जा रही है इस रीसाइकलिंग फैक्ट्री में टायर के साथ-साथ सीमेंट भी तैयार किया जाएगा।

Advertisement

अल अख़बरिया चैनल के साथ बात करते हुए बताया गया कि जद्दा के कचरा घर में करीब 12 मिलियन से भी ज्यादा बेकार टायर पड़े हुए हैं

1224001 134612340

और इनको नामुनासिब तरीके से ढेर किया गया है जिससे कि वहां पर मच्छर पैदा होते जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि टायरों को जलाकर सीमेंट तैयार करने की वजह से पर्यावरण प्रदूषण से छुटकारा मिल सकेगा

Advertisement

और इसके अलावा उनमें से एक नई चीज भी तैयार की जा सकेगी जो कि देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी करने का कारण बनेगी।

ttyr skhryb 2

 

इंजीनियर ने बताया कि हर साल करीब 2 मिलियन टायर को जद्दा के कचरा घर तक पहुंचाया जा रहा है। आने वाले 3 सालों के दौरान 40 लाख टायर से छुटकारा हासिल कर लिया जाएगा

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि अल सफा सीमेंट कंपनी और जद्दा नगरपालिका के बीच में 20 साल का समझौता किया गया है।

फैक्टरी पर 39 मिलियन रियाल की लागत लगाई गई है इस अनुबंध के मुताबिक निर्धारित अवधि के बाद मशीनरी नगर पालिका को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Advertisement