Connect with us

Saudi Arab

नया हुक्मनामा जारी किया गया, निवास कार्ड गुम (अकामा ) हो जाने पर किस तरह नए कार्ड के लिए अप्लाई करे ,और क्या है इसका भुगतान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 11T102513.170

सऊदी अरब में विदेशी प्रवासियों को जारी किए जाने वाले निवास परमिट को अकामा कहा जाता है। निवास कार्ड पहले 5 साल के लिए जारी किया जाता था हालांकि दो साल पहले निवास कार्ड पर एक्सपायरी की डेट खत्म कर दी गई है।

 

Advertisement

जिसके बाद निवास कार्ड दोबारा प्रिंट कराने की जरूरत नहीं है जबकि कार्ड के नवीनीकरण सालाना आधार पर सिस्टम के जरिए से निर्धारित फीस का भुगतान करने के बाद किया जाता।

1390001 412000997

निवास कार्ड के गुम हो जाने पर दूसरा कार्ड हासिल करने की कार्रवाई की जाती है जिसे अरबी में बदल फाकिद कार्ड यानी के लिए गुमशुदा कार्ड के बदले में दूसरा कार्ड को जारी करना कहा जाता है।

1390006 1047014963

गुमशुदा कार्ड के बदले में नया कार्ड जारी कराने को लेकर एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा है कि मेरा निवास कार्ड गुम हो गया है दूसरा कार्ड हासिल करने की प्रक्रिया क्या होती है? क्या जुर्माने का भुगतान भी करना होगा ?

Advertisement

लाइसेंस विभाग की तरफ से गुमशुदा कार्ड के बदले में दूसरा कार्ड जारी कराने की प्रक्रिया निधारित कर दी गई है। निवास कार्ड गुम हो जाने पर दूसरा कार्ड हासिल करने के लिए जुर्माने का भुगतान करना अनिवार्य है। निवास कार्ड गुम करने की स्थिति में 1000 रियाल के जुर्माने का भुगतान करना होता है।

ezgif.com gif maker 99

लाइसेंस विभाग की तरफ से निर्धारित नियमों के तहत निवास कार्ड के गुम हो जाने पर उसके बारे में सबसे पहले लाइसेंस के संबंधित क्षेत्र को सूचित करना जरूरी होता है

jawazat

कि वह इलाका जहां पर लाइसेंस विभाग के कार्यालय नहीं है वहां पर इलाके के पुलिस स्टेशन में निवास गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।

Advertisement