सऊदी अरब में तवाक्कल एप्लीकेशन के द्वारा विदेशों से सऊदी अरब आने वाले यात्रियों की एक बड़ी मुश्किल को दूर कर दिया गया है। सऊदी अरब आने वाले लोग होटल क्वारंटाइन की पाबंदी के बावजूद तवाक्कल एप्लीकेशन में होटल क्वारंटाइन के उल्लंघन का पैगाम देखकर उलझन में पड़ गए थे।
सऊदी अरब की औकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक तवाक्कलना एप्लीकेशन के द्वारा बयान में कहा गया है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को होटल क्वारंटाइन पूरा होने पर निर्धारित कार्रवाई के बगैर होटल से निकल जाते हैं
ऐसी स्थिति में तत्कालना एप्लीकेशन पर उल्लंघन का संदेश आता है। होटल क्वारंटाइन के तहत आने वाले यात्रियों को उनके आगमन के 3 या 5 दिनों के बाद कोरोनावायरस लोगों को एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन से संबंध में आगाह किया जाता है।
बयान में बताया गया है कि हाउस आईसिले,शन की स्थिति में भी आगमन के 8 घंटे के अंदर ही टेस्ट कराने की पाबंदी कराई गई है यही पाबंदी होटल क्वारंटाइन करने वालों के लिए भी है
जिसकी व्यवस्था होटल में की जाती है सऊदी अरब आने वाले आईसिलेश,न में हो या फिर होटल क्वॉरेंटाइन में निर्धारित अवधि तक विभिन्न मामलों की करना अनिवार्य होता है।
त्वककलना एप्लीकेशन प्रशासन के मुताबिक अगर होटल क्वारंटाइन वाले यात्री टेस्ट की पाबंदी के बगैर होटल से निकल जाएंगे तो ऐसी स्थिति में एप्लीकेशन पर उल्लंघन का संदेश आने लगता है।