Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के होटल में पहुचंते ही त्वककलना एप्लिकेशन पर यात्रियों को क्वारंटाइन उल्लंघन का संदेश

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 10T171555.151

सऊदी अरब में तवाक्कल एप्लीकेशन के द्वारा विदेशों से सऊदी अरब आने वाले यात्रियों की एक बड़ी मुश्किल को दूर कर दिया गया है। सऊदी अरब आने वाले लोग होटल क्वारंटाइन की पाबंदी के बावजूद तवाक्कल एप्लीकेशन में होटल क्वारंटाइन के उल्लंघन का पैगाम देखकर उलझन में पड़ गए थे।

1820583

सऊदी अरब की औकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक तवाक्कलना एप्लीकेशन के द्वारा बयान में कहा गया है कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को होटल क्वारंटाइन पूरा होने पर निर्धारित कार्रवाई के बगैर होटल से निकल जाते हैं

Advertisement

ऐसी स्थिति में तत्कालना एप्लीकेशन पर उल्लंघन का संदेश आता है। होटल क्वारंटाइन के तहत आने वाले यात्रियों को उनके आगमन के 3 या 5 दिनों के बाद कोरोनावायरस लोगों को एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन से संबंध में आगाह किया जाता है।

2802116 885660644

बयान में बताया गया है कि हाउस आईसिले,शन की स्थिति में भी आगमन के 8 घंटे के अंदर ही टेस्ट कराने की पाबंदी कराई गई है यही पाबंदी होटल क्वारंटाइन करने वालों के लिए भी है

जिसकी व्यवस्था होटल में की जाती है सऊदी अरब आने वाले आईसिलेश,न में हो या फिर होटल क्वॉरेंटाइन में निर्धारित अवधि तक विभिन्न मामलों की   करना अनिवार्य होता है।

Advertisement

 

1393366 854929496

त्वककलना एप्लीकेशन प्रशासन के मुताबिक अगर होटल क्वारंटाइन वाले यात्री टेस्ट की पाबंदी के बगैर होटल से निकल जाएंगे तो ऐसी स्थिति में एप्लीकेशन पर उल्लंघन का संदेश आने लगता है।

 

Advertisement