Connect with us

Saudi Arab

“विदेशी निवेशकों के लिए मार्केट को और भी आकर्षक बनाया जाएगा”

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 10T164327.906

सऊदी खजाना मंत्री मोहम्मद अल जिदान ने बताया कि देश वित्तीय सेक्टर को आधुनिक आधार पर करने की कोशिश जारी रखे हुए हैं। वित्तीय सेक्टर को आधुनिक बनाने के लिए कोशिशें लगातार जारी हैं।

 

Advertisement

अल इक्तेसदिया अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद अल जुदान ने बताया कि सऊदी अरब 2030 तक दुनिया के बड़े वित्तीय केंद्र में शामिल होने के लिए बड़े परिवर्तन कर रहा है।

 

सऊदी अरब के खजाना मंत्री के द्वारा वित्तीय क्षेत्र की आधुनिकता के प्रोग्राम 2021 से संबंधित सालाना रिपोर्ट जारी की गई है।

Advertisement

5e356779 73d8 48b6 89b5 b14ffc7757d0

जिसमें यह कहा गया है कि साल 2022 के हवाले से वित्तीय क्षेत्र का एक अहम लक्ष्य यह भी है कि बचत प्रोग्राम को पेश कराया जाए प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से विभिन्न मकसद को रखने वाले बचत स्कीम को जारी किया जाए।

प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से विभिन्न मकसद को रखने वाले बचत स्कीम को जारी किया जाएगा रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विदेशी निवेशकों के लिए मार्केट को अतिरिक्त आकर्षक बनाया जाएगा।

विदेशी निवेशकों के स्वामित्व का अनुपात बढ़ा दिया जाएगा।

Advertisement

5e356779 73d8 48b6 89b5 b14ffc7757d0

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विदेशी निवेशकों के लिए मार्केट को अतिरिक्त आकर्षक बनाया जाएगा स्वतंत्र शेयर मार्केट वैल्यू 2020 के आखिर तक 16% तक पहुंचा दिया जाएगा

साल 2022 के दौरान सऊदी मार्केट में 24 कंपनियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा सऊदी सेंट्रल बैंक वित्तीय टेक्नोलॉजी जारी करने के लिए लगातार कोशिश में है।

Advertisement