Connect with us

Saudi Arab

धूल और तूफान से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताएं 6 महत्वपूर्ण बिंदु

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 10T113559.249

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा धूल से बचाव के लिए 6 बिंदु को बयान किया गया है।

 

Advertisement

सऊदी की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि धूल मिट्टी से पर्यावरण प्रदूषण फैलता है

इससे कई तरह के नुकसान होते हैं। धूल में रोगाणु और इसके तत्व शामिल होते हैं उनसे मानव शरीर के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा मशवरा दिया गया है कि घर के दरवाजे और खिड़कियां अच्छी तरह से बंद कर ले। सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल करें और उन्हें लगातार बदलते रहे हैं।

Advertisement

बेहद जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले अन्यथा नहीं निकलना चाहिए। खुद को जितना ज्यादा हो सके धूल से बचाने की कोशिश करें घर के अंदर दमा का स्प्रे रखे जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग करें।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दमा का स्प्रे डॉक्टर के मशवरे के बाद इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

rr 55

अगर सांस की तकलीफ ज्यादा तेज हो और इस वजह से आराम नहीं मिल रहा हो तो ऐसी स्थिति में करीबी इमरजेंसी वार्ड से संपर्क किया जाना चाहिए।

Advertisement

 

ख्याल रहे कि शुक्रवार के दिन सऊदी की राजधानी रियाद में धूल भरी आंधियां और तूफान आया था। धूल के कारण दिन में रात जैसा माहौल हो गया था।

1393231 1627125701

इस हवाले से मौसम विभाग के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा सावधानी उपायों की पाबंदी करने को अनिवार्य बताया गया था। जबकि ट्रैफिक विभाग के द्वारा ड्राइवरों को हेड लाइट ऑन रखने और सावधानी से ड्राइविंग करने का मशवरा दिया गया था

Advertisement