सऊदी अरब में सोशल मीडिया पर देश के जाने-माने शहर अल जुल्फी है की एक झील की तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जो कि सेवेन के आकार की है यह तस्वीर ओमान के एक फोटोग्राफर जिनका नाम हाशिम है ने निकाली है।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान के फोटोग्राफर ने बातचीत करते हुए बताया कि सऊदी अरब कुदरती हुस्न से बिल्कुल मालामाल है।
यहां पर ऊंचे ऊंचे पहाड़ आकर्षक मैदानीइलाके पहाड़ी ढलान देखने के काबिल हैं।
उन्होंने बताया कि वह फोटोग्राफी के लिए 4 से 5 बार सऊदी के दौरे पर वह आ चुके हैं। उन्होंने एक बार दमाम की यात्रा की थी जहां परिंदों की खूबसूरत फोटोग्राफी का मौका उन्हें मिल सका था।
वह अपने एक सहयोगी जिनका नाम फैसल है के साथ देश के विभिन्न इलाकों की फोटोग्राफी करके स्पेशल एल्बम भी जारी कर चुके हैं।
अल शनफरी ने बताया कि वह देश में तीसरी बार शहज़ादा सुल्तान बिन सलमान की दावत पर आए है। खाड़ी देश के फोटोग्राफर को आमंत्रित किया गया था।
सऊदी अरब में सैलाब और बारिश के मंज़र की फोटोग्राफी करके उन्हें अच्छा लगा था इसी मौके पर शहर की झील के लिए यह फोटो जो कि सेवेन से मिलती जुलती है के बारे में एक आकर्षक पहलू यह भी है कि फोटोग्राफी में एक परिंदा भी झील पर उतरते हुए नजर आ रहा है।