Connect with us

Saudi Arab

देश के बेहतर भविष्य के लिए सऊदी क्राउन प्रिन्स इस हद तक चले गए किसी ने नहीं सोचा था

190930 Saudi 16d7fa32739 large

सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने बताया कि रियाद तेहरान के साथ बातचीत जारी रखेगा ताकि दोनों देशों का भविष्य रोशन बन सके।

 

Advertisement

शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान ने बताया कि दोनों देशों में एकता के लिए एक दूसरे के पड़ोसी बने रहेंगे। हम लोग उनसे और वह लोग हमसे छुटकारा हासिल नहीं कर सकते हैं।

लिहाजा दोनों ही देशों के लिए यही बेहतर होगा कि आपसी समस्याओं को हल करें और और अपने अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए मार्ग ढूंढें।

000 98v74q

 

गुरुवार के अमेरिका के मैगजीन अटलांटिक के साथ एक विवरणात्मक इंटरव्यू में शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा वैश्विक माहौल मामलों सऊदी रियासत में इस्लाम की बुनियादी भूमि का देश में आंतरिक और बाहरी मामलों को लेकर रियासत की तरफ से धार्मिक अतिवाद खारिज करने की नीति और आर्थिक उत्तर पर वार्ता की गई इसके अलावा दूरगामी और विविधता सामाजिक सुधारों पर भी विचार विमर्श किया गया।

newsimage1646396326

ईरान के साथ संबंध पर पूछे गए सवाल के जवाब में शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि तेहरान के साथ वार्ता के चार दो हो चुके हैं और अतिरिक्त भी होंगे उम्मीद है

Advertisement
1392611 857894180

 

कि हम सऊदी अरब और ईरान के रोशन भविष्य के खातिर ऐसे बिंदुओं पर सहमत हो सकते हैं जो दोनों ही देशों के लिए बेहतर साबित होगा।