जाजान इलाके के फीफ़ा में मूसलाधार बारिश होने की वजह से लैंडस्लाइडिंग होने की खबर सामने आई है
पता चला है कि मूसलाधार बारिश होने की वजह से एक नागरिक का घर बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ है
और उनका घर लैंडस्लाइड के चपेट में आ गया है।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान के फीफा इलाके में जोरदार बारिश हुई थी
इस बारिश की वजह से पहाड़ से टूटकर एक बहुत बड़ी चट्टान गिर गई थी
चट्टान के टूटकर गिरने की वजह से एक नागरिक का घर तबाह हो गया उसके मकान की दीवार हैं बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं
खुशी की बात यह है कि इस घर में रहने वाले लोग सुरक्षित है।
यहां पर रहने वाले नागरिक जिन्होंने अपने आंखों से इस मन्ज़र को देखा है उन्होंने बताया कि पिछले दिनों
इस इलाके में मूसलाधार बारिश हुई थी तेज बारिश के होने की वजह से यह इलाका जलमग्न हो गया था
और पहाड़ की चट्टान टूट कर गिर गई थी लैंडस्लाइडिंग होने की वजह से ग्रामीण इलाकों को एक दूसरे से भूमि संपर्क खत्म सा हो गया था।
नागरिकों ने बताया कि बारिश की वजह से यहां की वादियों में पानी खत्म हो गया है
जब के अलावा में एक बच्चा सैलाब के अंदर डूब गया है उसे ढूंढा गया लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली।
वहीं दूसरी तरफ जिस व्यक्ति का मकान लैंडस्लाइडिंग की वजह से बुरी तरह से प्रभावित हुआ है
उसमें खुदा का शुक्र करते हुए कहा कि घर की दीवारों को ही बड़ा नुकसान हुआ है लेकिन कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ यह खुदा की शान है।