Connect with us

Saudi Arab

कदी अल जमरात सेन्टर से किसी भी उमरा ज़ायरीन को नही मिल रही ट्रांसपोर्ट की सुविधा, विभिन्न समस्याओं से जूझ रहें मुसलमान

Face 2021 08 12T122524.380

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि वर्तमान समय में कदी और अल जमरात सेंटर से जायरीन को मस्जिद अल हराम पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जिसकी वजह से उमरा ज़ायरीन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

ओकाज़ अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ज़ायरीन से यह कहा गया है

photo6093861747921364935.jpg 1502753387

कि वह पहले अजयाद, या ग़ज़ा या अल शबीका, स्वागत केंद्रों पर जाएं और फिर अपना रजिस्ट्रेशन वहां से कराने के बाद वह उमरा करने के लिए मस्जिद अल हराम जा सकते हैं।

unnamed 16
हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि त्वककलना एप्लीकेशन अपडेट करा दिया गया है।

1192106 1448605531 1

अब उससे उमरा और नमाजो के लिए परमिट हासिल किया जा सकता है। मंत्रालय के द्वारा त्वककलना एप्लीकेशन को अपडेट करने के बारे में बताया गया है

Advertisement

النقابة العامة للسيارات 660x330 1

कि एप्लीकेशन में उन लोगों के लिए जो कि कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके होंगे शब्द “मोहसिन” दिखाई पड़ेगा।

Kabah hajj pilgrims Saudi Arabia Mecca

जो लोग को’रोना’वाय’रस से स्वस्थ हो चुके होंगे उनके लिए “मोहसिन मुटाफी” का शब्द दिखाई पड़ेगा इसके अलावा वैक्सीन की एक खुराक लेने वाले और 14 दिन गुजर जाने वाले लोगों के लिए “मोहसिन 14 दिन” दिखाई देगा।

Advertisement