सऊदी अरब के रक्षा मंत्री शहजादा ख़ालिद बिन सलमान ने रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र बल जनरल स्टाफ और जॉइंट फोर्स कमांड का दौरा किया है।
सऊदी अरब के न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के रक्षा मंत्री शहजादा खालिद बिन सलमान का
सऊदी अरब के फौज के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज बिन हामिद ने जोरदार स्वागत किया है।
इसके बाद उन्होंने उप सहायक मंत्री रक्षा मंत्री एसेक्युटिव डॉक्टर खालिद बिन हुसैन अल बयारी, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ,
कार्यवाहक कमांडर जॉइंट फोर्स, लेफ्टिनेंट जनरल, मुतलाक बिन सलमान अल अज़ीमा, ससस्त्र बलों और सीनियर मंत्रालय के
अधिकारियों से खास मुलाकात की गयी है।
जनरल स्टोर के द्वारा शहजादा खालिद बिन सलमान को सेना से जुड़े और रक्षा से संबंधित अहम पहलुओं के बारे में ब्रीफिंग दी गई है
इन सब में राष्ट्रीय हितों के साथ साथ भविष्य के मकसद को लेकर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है।
उन्हें फिलहाल जारी कार्रवाइयोँ के बारे में आगाह किया गया है जिसके लिए उन्होंने काफी सराहना भी की है
उन्होंने क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा और स्थिरता को लेकर इसे संरक्षित करने के पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया है।
ब्रीफिंग में लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज बिन हामिद अल रवैली डॉक्टर खालिद बिन हुसैन अल बयारी और जॉइंट फोर्स के अधिकारियों ने भी खास शिरकत की थी।