Connect with us

Saudi Arab

अच्छी सैलेरी की जॉब छोड़कर सऊदी महिला ने अपने खुद के बिजनेस का उठाया रिस्क, लोगों की प्रतिक्रिया बता कर रो पड़ी

Fa 2021 08 12T152430.370

अल मरशद अखबार की खबरों के मुताबिक उम्मे मोहम्मदी नाम की एक नागरिक ने अपना एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है।

जिसमें वह अपना खुद का कैफेटेरिया खोलने के लिए अपने अनुभव अपने परियोजना का सहारा लेंगी।

Advertisement

अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अपने कैफिटेरिया में वह अलग-अलग तरह के पकवानों को पेश करना चाहती हैं।

Screenshot 97

उनका कहना है कि अपने कैफेटेरिया में वह खुद ही लोगों को विभिन्न प्रकार के पकवान पेश करना पसंद करूंगी।

उन्होंने बताया कि उन्होंने पूरा विचार बनाया है कि वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए जी जान लगा देंगीScreenshot 96

और दिन रात मेहनत करके वह 1 दिन इस में कामयाबी हासिल कर लेंगी वह जिस मुकाम तक पहुंचना चाहती हैं वहां तक पहुंच कर रहेंगी।

Advertisement

अपने प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने इसके बारे में अध्ययन करना शुरू कर दिया सबसे पहले उन्होंने यह डिसाइड किया

कि कैफेटेरिया शुरू करने के लिए कौन सी जगह सबसे ज्यादा उपयुक्त रहेगी। इसके बाद उन्होंने अपने कैफेटेरिया के लिए सामानों की लिस्ट तैयार की और वह चाहती थी

b78d547e 03fc 4a7f b794 6771f089cc45 645x505 1

कि उनके कैफेटेरिया में सारे सामान हटकर और दूसरे कैफेटेरिया से बिल्कुल अलग हो।

Advertisement

उन्होंने बताया कि अपने कैफिटेरिया को शुरू करने के लिए उन्होंने अपनी अच्छी खासी चल रही है

जॉब को बीच में छोड़ दिया है और कैफेटेरिया खोलने का रिस्क उठाया है। जहां कई बार पुरुष इस तरह के फैसले लेने में डगमगा जाते हैं

Screenshot 95

वहीं सऊदी की इस निडर महिला ने बिजनेस का जोखिम उठाने की ठान ली है। खुदा उन्हें कामयाबी अता करे।

Advertisement