Connect with us

Saudi Arab

फ्लावर फेस्टिवल में सऊदी किंग सलमान की फूलों से बनाई गई तस्वीर को लोगों ने समझा पेंटिंग

14dc41ff d525 4d92 a5f4 b5f4c987056a

अल हेसा कमिश्नरी के तीसरे पारंपरिक फ्लावर फेस्टिवल में हजारों कुदरती फूलों के साथ सऊदी अरब के हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की तस्वीर को बेहद खूबसूरती और महारत के साथ बनाया गया है।

 

Advertisement

फ्लावर फेस्टिवल के केंद्रीय पार्क में बनाई गई तस्वीर को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे ही कोई खूबसूरत पेंटिंग हो इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल काम है कि बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की तस्वीर को खूबसूरत फूलों के साथ बनाया गया है।

जिस किसी ने भी फूलों से सजाई गई किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज की खूबसूरत तस्वीर देखी उसे ऐसा ही लगा कि यह किसी महान पेंटर के द्वारा बनाई गई एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक पेंटिंग है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अल हेसा कमिश्नरी में तीसरे फ्लावर फेस्टिवल की शुरुआत 6 जनवरी गुरुवार के दिन से की गई है जो कि 15 जनवरी 2022 तक जारी रहने वाला है।

1338041 18420455

इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों का कहना है कि इस तस्वीर को ऐसी महारत के साथ तैयार किया गया है कि इसे देख कर कलाकारों के कमाल की कला की दात दिए बगैर कोई नहीं रह सकता है। वास्तव में यह किसी आर्टिस्ट के बस की ही बात है।

किसी आम व्यक्ति के बस में ऐसी कला को तैयार करना नहीं है।

Advertisement