अल हेसा कमिश्नरी के तीसरे पारंपरिक फ्लावर फेस्टिवल में हजारों कुदरती फूलों के साथ सऊदी अरब के हरम शरीफ के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की तस्वीर को बेहद खूबसूरती और महारत के साथ बनाया गया है।
फ्लावर फेस्टिवल के केंद्रीय पार्क में बनाई गई तस्वीर को देखकर ऐसा मालूम पड़ता है कि जैसे ही कोई खूबसूरत पेंटिंग हो इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल काम है कि बादशाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की तस्वीर को खूबसूरत फूलों के साथ बनाया गया है।
जिस किसी ने भी फूलों से सजाई गई किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज की खूबसूरत तस्वीर देखी उसे ऐसा ही लगा कि यह किसी महान पेंटर के द्वारा बनाई गई एक बेहद खूबसूरत और आकर्षक पेंटिंग है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि अल हेसा कमिश्नरी में तीसरे फ्लावर फेस्टिवल की शुरुआत 6 जनवरी गुरुवार के दिन से की गई है जो कि 15 जनवरी 2022 तक जारी रहने वाला है।
इस फेस्टिवल में आने वाले लोगों का कहना है कि इस तस्वीर को ऐसी महारत के साथ तैयार किया गया है कि इसे देख कर कलाकारों के कमाल की कला की दात दिए बगैर कोई नहीं रह सकता है। वास्तव में यह किसी आर्टिस्ट के बस की ही बात है।
किसी आम व्यक्ति के बस में ऐसी कला को तैयार करना नहीं है।