Connect with us

Saudi Arab

महिलाओं को लिमोजीन ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना हुआ शुरू

541026 24484912

सऊदी अरब के ट्रैफिक विभाग के द्वारा महिलाओं के लिए लिमोजिन ड्राइविंग लाइसेंस को जारी करना शुरू कर दिया गया है। लाइसेंस को जारी करने हैं की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

000 16g70t

 

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक विभाग के द्वारा इस बात की ओर संकेत दिया गया है कि महिलाओं के लिए 18 ड्राइविंग स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं जहां से वह लिमोजिन ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकती हैं।

1337566 917872862

ट्रैफिक विभाग द्वारा बताया गया है कि देश के विभिन्न प्रांतों और कमिश्नरी में लगभग 18 ड्राइविंग स्कूल खोल दिए गए हैं। इनमें जाजान, असीर, नजरान, रियाद ,अल जूफ़, अल शिरकिया, हाईल, ताइफ़ और जद्दा वगैरह शामिल है।

Advertisement

जहां पर ड्राइविंग स्कूल के जरिए से महिलाएं टैक्सी लाइसेंस हासिल कर सकती हैं।

000 16e7hh

 

खयाल रहे के देश में महिलाओं को ड्राइविंग करने के लिए इजाज़त मिलने के बाद एक बड़ी तादाद में स्थानीय और विदेशी महिलाओं ने ड्राइविंग करना शुरू कर दिया है। इस संबंध में एक सर्वे के मुताबिक बताया गया है

कि महिलाओं को गाड़ी चलाने के लिए इजाजत मिल जाने के बाद देश में घरेलू ड्राइवरों की मांग में काफी ज्यादा कमी देखी गई है।

 

Advertisement

ड्राइविंग की इजाजत मिलने से पहले सऊदी अरब में सबसे ज्यादा मांग घरेलू ड्राइवर की हुआ करती थी।

Advertisement