ताईफ कमिश्नरी में बर्फबारी के जश्न को आम जनता ने नृत्य के जरिए से मनाया स्थानीय नागरिकों के द्वारा जबल अल लूज़ पर बर्फबारी के दिलकश मंज़र के वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर फैलाया गया हैं जो की बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक तबूक के नागरिकों ने बर्फबारी वाले जश्न को अपने पारंपरिक रस्मो रिवाज के साथ मनाया तबुक में बड़ा मशहूर सार्वजनिक नृत्य अलहैदा कहलाता है।
उन्होंने जबल अल लूज पर बर्फबारी के मंज़र पर खुशी का इजहार करते हुए अलहेदा में बड़ी ही मौज मस्ती के साथ किया है उन्होंने यह पारंपरिक नृत्य करते हुए वीडियो क्लिप भी तैयार किया जैसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ शेयर किया गया है
जिसे अच्छा खासा पसंद है किया जा रहा है लोग दिल खोलकर इन वीडियोस पर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं।
आप इन वीडियो में देख सकते हैं कई मर्द एक साथ एक लाइन में खड़े होकर ताली बजा रहे हैं। अल हिदा पुराने ज़माने का नृत्य है जो कि विभिन्न समारोह में किया जाता है।
सभी जवान एक या दो लाइन बनाकर तालियां बजाकर गाना गाते हैं। फिर उनके सामने खड़ा एक जवान तलवार से कलबाज़ी करते हुए नृत्य करता है। इसे अल हाशि कहते हैं।