Connect with us

Trending

दिल्ली में लड़की को स्कूटी खरीदना पड़ा महंगा , RTO ने जारी कर दिया ऐसा नंबर प्लेट ,की लड़के पूछने लगे एक बार ड्राइविंग दो गी क्या

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 09T122056.299

फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम कुछ दिनों से एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इसमें एक परेशां लड़की खूब रो रही है लेकिन उसकी परेशानी का पता नही कब ओर और कैसे आगया ।आज के दौर में लड़कियों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है ।

छोटी छोटी बातो पर उनका मजाक बन जाता है ऐसे में अगर किसी लड़की को कोई ऐसा नंबर प्लेट मिल जाये जिस में से’क्स शब्द का नंबर प्लेट हो तो उसका बहार निकलना ओर भी मुश्किल हो जाता है.

Advertisement

क्या आप ने कभी देखा कि RTO की ओर से जारी वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के कारण किसी को मजबूरन अपना गाडी ही चलाना छोड़ना पड़े? नहीं न , भले ही, यह बात आपको अजीब लग रही हो।।

मगर ऐसा हुआ है। दरअसल, दिल्ली में एक परिवार ने अपनी बेटी के लिए स्कूटी खरीदी थी। लेकिन जब उन्हें आरटीओ की तरफ से रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हुआ तो वह परेशान हो गए।

क्योंकि नंबर की यह सीरीज इतनी ‘अटपटी’ है कि लड़की के लिए नंबर प्लेट के साथ अपनी स्कूटी से बाहर लेकर निकलना परेशानी का सबब बन गया! एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं।

Advertisement

इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए।

लेकिन अब ये सीरीज वाहन मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है! क्योंकि इस सीरीज के तहत एक नंबर प्लेट में ऐसे अल्फाबेट्स हैं कि उनसे जुड़कर S EX शब्द बन रहा है। वहीं नंबर बदलवाने के मामले पर ‘कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट’ के.के दहिया का कहना है कि अबतक नंबर बदलवाने का कोई प्रावधान नहीं है।

जबकि साउथ दिल्ली आरटीओ के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह का ये पहला मामला है जो की हमारे सामने आया है अभी जो नियम है उसके मुताबिक नंबर नहीं बदलता है।

Advertisement

images 10 1

लेकिन किसी को अपने वाहन के नंबर की वजह से परेशानी हो रही हो, तो सीनियर अथॉरिटी से बात कर हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

Advertisement