Connect with us

World

सऊदी के मुसलमान ने बनाई हवा से साफ पानी निकालने की मशीन , बड़े -बड़े वैज्ञानिक भी हैरान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 08T181316.952 e1649421831413

सऊदी अरब में बसाए जाने वाले आधुनिक शहर नियूम में हवा से पीने का पानी हासिल करने वाली अपनी ही तरह की पहली स्वचालित पेयजल मशीन है।

वेब न्यूज़ आजिल की रिपोर्ट के मुताबिक “सऊदी प्रोजेक्ट्स” के सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को जारी किया गया है

Advertisement

इस वीडियो क्लिप के हवाले से लोगों को बताया गया है कि हवा के जरिए से पीने का पानी तैयार करने वाली स्वचालित मशीन माजिद अल फतिम रियल स्टेट

कंपनी की तरफ से स्थापित की गई है।

“सऊदी प्रोजेक्ट्स” ट्विटर पर स्वचालित मशीन के हवाले से आगे बताया गया कि न्यूम में बनी मानव जाति की सहायता के लिए हर प्रकार की आधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान की जा रही है।जिसके चलते ही कारी तकिनको से समाज का उठानो सके।

Advertisement

हवा के जरिए से पानी निकालने वाली अपनी तरह की यह पहली मशीन है जिसकी खूबी यह है

कि यह मशीन आटोमेटिक तरीके से पीने के लिए बिल्कुल साफ पानी निकालने की दम ख़म रखती है
इस मशीन की सहायता से नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए रोजाना 800 लीटर पीने के लिए साफ पानी हासिल किया जा सकता है।जो की अपने में ेदक बड़ी बात है

माजिद अल फ़्तीम कंपनी के ऑपरेशनल डायरेक्टर के द्वारा किए गए अपने ट्वीट में बताया गया कि

Advertisement

हवा से पानी निकालने वाली मशीन बहुत जल्द ही फ़्तीम टॉवर में भी लगा दी जाएगी।

Advertisement