सऊदी अरब में बसाए जाने वाले आधुनिक शहर नियूम में हवा से पीने का पानी हासिल करने वाली अपनी ही तरह की पहली स्वचालित पेयजल मशीन है।
वेब न्यूज़ आजिल की रिपोर्ट के मुताबिक “सऊदी प्रोजेक्ट्स” के सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप को जारी किया गया है
इस वीडियो क्लिप के हवाले से लोगों को बताया गया है कि हवा के जरिए से पीने का पानी तैयार करने वाली स्वचालित मशीन माजिद अल फतिम रियल स्टेट
कंपनी की तरफ से स्थापित की गई है।
“सऊदी प्रोजेक्ट्स” ट्विटर पर स्वचालित मशीन के हवाले से आगे बताया गया कि न्यूम में बनी मानव जाति की सहायता के लिए हर प्रकार की आधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान की जा रही है।जिसके चलते ही कारी तकिनको से समाज का उठानो सके।
हवा के जरिए से पानी निकालने वाली अपनी तरह की यह पहली मशीन है जिसकी खूबी यह है
कि यह मशीन आटोमेटिक तरीके से पीने के लिए बिल्कुल साफ पानी निकालने की दम ख़म रखती है
इस मशीन की सहायता से नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए रोजाना 800 लीटर पीने के लिए साफ पानी हासिल किया जा सकता है।जो की अपने में ेदक बड़ी बात है
माजिद अल फ़्तीम कंपनी के ऑपरेशनल डायरेक्टर के द्वारा किए गए अपने ट्वीट में बताया गया कि
हवा से पानी निकालने वाली मशीन बहुत जल्द ही फ़्तीम टॉवर में भी लगा दी जाएगी।