Connect with us

Saudi Arab

साल में एक बार गोश्त नसीब होता, मज़दूर थे अब्बा , बचपन को याद कर रो पड़े श्रम मंत्री

1355196 1159252232

सऊदी अरब के पूर्व श्रम मंत्री डॉ अली नमला ने बताया कि एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और प्लंबर का बेटे हैं और खुद भी अपने पिता के साथ प्लंबिंग का काम उन्होंने किया है।

bb0a5bd3 6192 47e6 94d2

अल मर्सद वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अली हमला ने बताया कि एक गरीब परिवार थे से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने बताया कि ईद के सिवा किसी और मौके पर उनको गोश्त खाना नसीब नहीं हुआ करता था। बकरा ईद के मौके पर भी कुर्बानी हो जाती है तब गोश्त मिलता था या फिर रिश्तेदार और पड़ोसियों के यहां से जब गोश्त आता था तब वह खा पाते थे।

Advertisement

BN NX640 naimi0 M 20160507102537

उन्होंने बताया कि उनके गरीब पिता रियाद के नगर पालिका परिषद में प्लंबर का काम किया करते थे। वह घरों को पानी के नेटवर्क के साथ जोड़ने का काम करते थे। उन्होंने याद करते हुए बताया कि उस जमाने में पानी का नेटवर्क का मीटर नहीं हुआ करता था प्रारंभिक समय में वह मुफ्त में काम किया करते थे। इसके बाद 5 या 10 रियाल लेकर वह काम करने लगे थे कभी कबार उन्हें 15 रियाल तक भी मिल जाया करता था।

ezgif.com gif maker 30

पूर्व मंत्री ने बताया कि पिता अपने काम पर बेहद ही साधारण कपड़ों में घर से निकला करते थे और वापसी पर उनके कपड़ों पर मिट्टी और गंदगी की एक तह जमी हुई होती थी।

 

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपने पिता पर बेहद फक्र महसूस होता है वह उनके हुनर की काफी कदर करते हैं और इस बात का बेहद सम्मान भी करते हैं वह कहते हैं

किउन्हें यह सब बताते हुए बिल्कुल भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है। क्योंकि मेरे पिता ने इसी हुनर की बदौलत से काम करके हम सब बच्चों की परवरिश की है।

Advertisement