पाकिस्तान के समुद्री मंत्रालय ने बताया कि रोजगार के लिए विदेश जाने वाले पाकिस्तानी वर्कर की पहले सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मंजिल सऊदी अरब ही होती है इसलिए 3 सालों में दर्ज आंकड़ों के तहत बताया गया कि करीब 54% पाकिस्तानी वर्कर सऊदी अरब ही गए हैं इसके बाद 25% पाकिस्तानी वर्कर यूनाइटेड अरब अमीरात गए हैं और इसके बाद दुनिया भर के अन्य देशों में गए हैं।
उर्दू न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि पिछले 3 सालों में टोटल 11 लाख 39 हज़ार 369 पाकिस्तानी रोजगार के सिलसिले में दुनिया के करीब 51 देशों में गए हुए हैं।
साल 2019 में 6 लाख 25000 साल 2020 में करीब 2 लाख 86000 साल 2021 में करीब 2 लाख 88000 लोग विदेशों में गए हैं।
बताया गया क्या इन 3 सालों के दौरान विदेशों में जाने वाले लोगों में 6 लाख़ 25 हज़ार लोगों ने सऊदी अरब जाने का फैसला किया है जो कि जाने वाले लोगों की टोटल तादाद का करीब 54% होता है।
पाकिस्तानी वर्कर की दूसरी सबसे ज्यादा पसंदीदा जगह यूनाइटेड अरब अमीरात बन चुका है जहां पर 3 सालों के दौरान 2 लाख 92000 पाकिस्तानी पहुंचे हैं जो कि टोटल तादाद का करीब 25% होता है।
वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तानी वर्कर की पसंद ओमान बना है यहां पर करीब 77000 पाकिस्तानी वर्कर पहुंचे हैं और उन्हें नौकरी करने का मौका मिल सका है।
क़तर में 64000 पाकिस्तानी वर्कर बहरीन में 24000 मलेशिया में 13000 लोगों को नौकरी मिली है।