सऊदी अरब में जनसंख्या समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि नौकरी के अनुबंध का अनुसमर्थन से नियोक्ता और कर्मचारी दोनों अधिकारियों सुरक्षा हासिल हो जाती है
और इसके साथ ही उसके तीन अन्य फायदे भी शामिल हैं।
अल अखबारिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक सेक्रेटरी जन शक्ति मंत्रालय सीताम अल हरबी ने बताया कि नौकरी के
अनुबंध का अनु समर्थन का प्रोग्राम सऊदी और विदेशी प्रवासी के लिए है सऊदी नागरिको और विदेशी प्रवासियों के अधिकारों को दर्ज किया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्राइवेट संस्थानों का सबसे महत्वपूर्ण प्रोग्राम यही है कि सऊदी नागरिक और विदेशी प्रवासी की नौकरी का अनुबंध ऑनलाइन रिकॉर्ड किया जा सके।
जिसकी बदौलत उसके सभी अधिकारों को एक दस्तावेज बनाकर रख लिया जाता है हालांकि यह जरूरी है कि नौकरी का अनुबंध दोनो पक्षों की तरफ से मंजूर कर लिया गया हो उसी स्थिति में नौकरी का अनुबंध के कानूनी दस्तावेज बन सकता है।
श्रम कानून से संबंध रखने वाले या प्राइवेट संस्थानों के यहां नौकरी के सभी अनुबंध उसमें शामिल कर दिए जाते हैं
इन दिनों लेबर मार्केट में कोई भी कर्मचारी जब अपने कदम रखते हैं तो वह चाहे विदेशी प्रवासी हो या फिर सऊदी अरब का नागरिक अनुबंध की पुष्टि ऑनलाइन अनिवार्य रूप से कर दी जाती है।