सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि 10 अक्टूबर 2021 से केवल वही लोग वायरस से सुरक्षित माने जाएंगे जो कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके होंगे।
तवाक्कलना और दूसरे एप्लीकेशन में वायरस से सुरक्षित केवल ऐसे लोगों को ही दिखाया जाएगा जो कि वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके होंगे।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल अली ने बताया कि 10 अक्टूबर से स्वास्थ्य स्थिति के रिकॉर्ड को अपडेट किया जाएगा त्वककलना एप्लीकेशन में वायरस से सुरक्षित शब्द केवल उन्हीं लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जिन लोगों ने फाइजर एस्त्रीजीनेका या फिर मोडर्ना वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके होंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक लेने वाले लोगों को भी सुरक्षित माना जाएगा जॉनसन वैक्सिन की पहली खुराक लेने के 14 दिन बाद त्वककलना एप्लीकेशन में यह दर्ज हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा मजदूर किए गए इनमें से किसी भी एक वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले को भी त्वककलना एप्लीकेशन में वायरस से सुरक्षित दिखाया जाएगा।
इस वक्त स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा साइनोफोर्म और साइनोविक को मंजूरी दी गई है इसके लिए शर्त यह है कि दोनों में से किसी एक वैक्सिन की एक खुराक लेने के बाद देश में मंजूर की गई किसी एक वैक्सिन की ख़ुराक़ लेनी होगी।