Connect with us

Saudi Arab

10 अक्टूबर के बाद से त्वककलना एप्लीकेशन का स्टेटस बदल जाएगा, दिखेगा…

Facebook Ad 1200x628 px 68

सऊदी अरब में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि 10 अक्टूबर 2021 से केवल वही लोग वायरस से सुरक्षित माने जाएंगे जो कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा चुके होंगे।

2458376 1710023943

तवाक्कलना और दूसरे एप्लीकेशन में वायरस से सुरक्षित केवल ऐसे लोगों को ही दिखाया जाएगा जो कि वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके होंगे।

Advertisement

2783731 668229558

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक डॉ अब्दुल अली ने बताया कि 10 अक्टूबर से स्वास्थ्य स्थिति के रिकॉर्ड को अपडेट किया जाएगा त्वककलना एप्लीकेशन में वायरस से सुरक्षित शब्द केवल उन्हीं लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा जिन लोगों ने फाइजर एस्त्रीजीनेका या फिर मोडर्ना वैक्सिन की दोनों खुराक ले चुके होंगे।ministry

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जॉनसन एंड जॉनसन की एक खुराक लेने वाले लोगों को भी सुरक्षित माना जाएगा जॉनसन वैक्सिन की पहली खुराक लेने के 14 दिन बाद त्वककलना एप्लीकेशन में यह दर्ज हो जाएगा।

1247116 2064150843

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा मजदूर किए गए इनमें से किसी भी एक वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले को भी त्वककलना एप्लीकेशन में वायरस से सुरक्षित दिखाया जाएगा।

 

Advertisement

इस वक्त स्वास्थ्य संस्थान के द्वारा साइनोफोर्म और साइनोविक को मंजूरी दी गई है इसके लिए शर्त यह है कि दोनों में से किसी एक वैक्सिन की एक खुराक लेने के बाद देश में मंजूर की गई किसी एक वैक्सिन की ख़ुराक़ लेनी होगी।

Advertisement