Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सरकार का नया आदेश, विदेशी प्रवासियों को किसी भी नीलामी में बोली लगाने का अधिकार नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 67

सऊदी अरब में पर्यावरण मंत्रालय और जल और कृषि मंत्रालय मक्का मुकर्रमा इलाके के डायरेक्टर जनरल इंजीनियर सईद अल गामडी ने बताया कि सामान पर नीलामी करने में विदेशी प्रवासी को बोली लगाने की इजाजत नहीं है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के सबक वेब साइट की रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर सईद अल गामडी ने बताया कि एक खास रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियर सईद अल गामडी ने बताया कि मफाद आमा की मार्केट में रोज़गार के मौके सऊदी अरब के नागरिकों को दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय जद्दा के सेंट्रल सब्जी और फल मंडी के राष्ट्रीय कमेटी की मदद से लेबर मार्केट में स्थानीय नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा शामिल करने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं

मंत्रालय की कोशिश यही है कि हमारे समाज के सभी नौजवानों को आगे बढ़ाया जाए उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए और उन्हें ऊपर से ऊपर उठाने की कोशिश की जा रही है सऊदी अरब के नौजवानों के रास्ते में आ रहे रुकावटों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

 

अल गामडी ने बताया कि उनके मंत्रालय के द्वारा सब्जी मंडी में पहली बार एक सऊदी अरब की महिला को नीलामी का लाइसेंस दिया गया है पर्यावरण मंत्रालय और जल कृषि मंत्रालय रोजाना के आधार पर फल और सब्जियों गोश्त और चारे वगैरा के दर पर नजर रखते हैं देश में स्थानीय नागरिकों के नाम से विदेशी प्रवासी के कारोबार के विरोध में अपनी भागीदारी दे रहे हैं।

Advertisement