फेफड़े के कैंसर के लक्षण बहुत आम होते है, कही आप में भी नहीं ये लक्षण
अल मरसड अखबार की खबर के मुताबिक रिसर्चर ने बताया है कि, थूक और खांसी का मामला फेफड़ों के कैंसर के होने का एक इशारा हो सकता है।
रूस टुडे की कराई गई स्टडी के मुताबिक यह रिज़ल्ट निकलता है कि, अगर कोई ऐसा शख्स है जिसे खांसी आ रही है और इसी के साथ ब्लगम भी आ रहा हो तो, और बलगम में रक्त के कतरे भी पाए जाए तो, यह इस बात का एक इशारा हो सकता है कि, व्यक्ति को फेफड़े का कैंसर है।
Advertisement
एक दूसरी स्टडी में यह बात कही गयी है कि,बहुत अधिक समय से आपको खांसी आ रही है या फिर इसके अंदर विभिन्न तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं तो यह फेफड़े का कैंसर हो सकता है।
फेफड़े का कैंसर होने में विभिन्न तरह के लक्षणों को शामिल किया गया है
अगर किसी को सांस लेने या फिर खाँसने में दर्द महसूस होता है
सांस लेने में कमी आ रही हो
शारिरिक शक्ति में कमी आने लगना
Advertisement
धीरे धीरे वजन कम होना, व भुख न लगना इत्यादि
कुछ लोगों में यह भी देखा गया है कि, आपकी उंगली में कुछ बदलाव नज़र आने लगते हैं, कुछ हद तक इसका घुमा हुआ होना, या इसके किनारे बड़े हो जाना