महीला ने कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के बाद दिया बयान की इससे शरीर पर क्या असर पड़ता है
अल मरसड अखबार की खबर के मुताबिक सऊदी में अब कोरोना वेक्सीन को अवाम के लिए फ़राहम करना शुरू कर दिया गया है, एक महिला जिसने की कोरोना वैक्सीन प्राप्त किया है, वह इसके बारे में बयान देती है कि कोरोना वैक्सीन के इस्तेमल के बाद से शरीर पर किस तरह के असर पड़ते हैं, ओर क्या लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
सऊदी अरब में ऑफिशियल तरीके से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है, इस मुहिम की शुरुआत में मेलोना नाम की इस महिला पर को’रोना वा’यरस को खत्म कराने के खि’लाफ इसे खत्म करने के लिए टीकाकरण किया गया,इस वैक्सीन का इस्तेमाल करने के बाद मेलोना ने काफी ख़ुशी का इज़हार किया था।
मेलोना आगे कहती है कि इसके लिए में अपने हुकुमत का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं।जिनकी वजह से मुझे यह वैक्सीन लेंने का अवसर प्राप्त हुआ है।
में इसके बाद से बहुत ख़ुश हूँ और ख़ुदा का बहुत ही शुक्रिया अदा करती हूं। इसके बाद को’रोना के खि’लाफ वैक्सीन का दूसरा चरण रियाद खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिया जाएगा।