Connect with us

Saudi Arab

हुसैन अल कहतानी ने बताया कि पिछले 30 सालों से तरीफ है सऊदी का सबसे ठण्डा शहर

1350656 1731678474

मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के प्रवक्ता  30 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक सऊदी अरब का सबसे ज्यादा ठंडा शहर तरीफ़ है।

 

Advertisement

अल अखबारिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए al-qahtani ने अपने बयान में बताया कि इस साल सर्दियों के मौसम के दौरान तरीफ़ देश के सबसे ज्यादा ठंडे शहर के तौर पर सामने आया है जहां पर तापमान माइनस डिग्री से 6 डिग्री नीचे चला गया है पिछले 30 साल के दौरान मौसम का रिकार्ड बताता है कि तरीफ़ में हमेशा तापमान माइनस डिग्री से नीचे गया है।

1350661 982471039

अल कहतानी ने इस बात की ओर संकेत दिया है कि तरीफ़ के अलावा देश के और भी कई शहर हैं जहां तापमान माइन्स डिग्री से नीचे जाता है। उनमें से हायल शहर का रिकॉर्ड यह रहा है कि वहां 2010 में तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया था। बरीदा में-7 सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था।

Screenshot 17

अल कहतानी के द्वारा बताया गया कि अभी हम सर्दियों के हिस्से में हैं और आने वाले दिनों में तापमान काफी कम हो जाएगा देश के बहुत सारे इलाकों में- तापमान रिकॉर्ड किया गया है। देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी होती रहेगी। यह भी मुमकिन है कि हाईल भी बर्फबारी की चपेट में आ सकता है।

Advertisement