मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के प्रवक्ता 30 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक सऊदी अरब का सबसे ज्यादा ठंडा शहर तरीफ़ है।
अल अखबारिया चैनल के साथ बातचीत करते हुए al-qahtani ने अपने बयान में बताया कि इस साल सर्दियों के मौसम के दौरान तरीफ़ देश के सबसे ज्यादा ठंडे शहर के तौर पर सामने आया है जहां पर तापमान माइनस डिग्री से 6 डिग्री नीचे चला गया है पिछले 30 साल के दौरान मौसम का रिकार्ड बताता है कि तरीफ़ में हमेशा तापमान माइनस डिग्री से नीचे गया है।
अल कहतानी ने इस बात की ओर संकेत दिया है कि तरीफ़ के अलावा देश के और भी कई शहर हैं जहां तापमान माइन्स डिग्री से नीचे जाता है। उनमें से हायल शहर का रिकॉर्ड यह रहा है कि वहां 2010 में तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया था। बरीदा में-7 सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था।
अल कहतानी के द्वारा बताया गया कि अभी हम सर्दियों के हिस्से में हैं और आने वाले दिनों में तापमान काफी कम हो जाएगा देश के बहुत सारे इलाकों में- तापमान रिकॉर्ड किया गया है। देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी होती रहेगी। यह भी मुमकिन है कि हाईल भी बर्फबारी की चपेट में आ सकता है।