Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब के अल ज़ुरा रिज़ॉर्ट में लगी आ’ग पहाड़ो तक फैली, अब तक नही पाया जा सका आ’ग पर काबू

1153961 2070726722

सऊदी अरब के अल ज़ुरा रिसोर्ट में लगने वाले आग सोमवार को असीर के पहाड़ी इलाको तक फैल गई जिसके बाद आरामको के हेलिकॉप्टर द्वारा आग को बुझाया जा रहा है।

 

Advertisement

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3:00 बजे आरामको के हेलीकॉप्टर के द्वारा अल सलब पहाड़ों में लगने वाली आग को बुझाना में मदद ली गयी। ऐसे जगहों जहां पर फायर ब्रिगेड की पहुंच बहुत ज्यादा मुश्किल थीवहां पर हेलीकॉप्टर द्वारा ही आग को बुझाया जा सकता था।

 

नागरिक रक्षा टीम ने आरामको हेलीकॉप्टरों और स्वयंसेवकों की टीम की मदद से बड़े हद तक आग पर नियंत्रण पाने में कामयाबी हासिल की गई है हालांकि आग पर मुकम्मल तौर पर काबू अब तक नहीं पाया जा सका है।

Advertisement

असीर गवर्नमेंट के द्वारा शुक्रवार को अपने बयान में बताया गया कि नागरिक रक्षा के टीम के द्वारा आग बुझाने में हिस्सा लिया गया है असीर के स्वयंसेवक और एजेंसी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।

गवनवा असीर शहज़ादा तुर्की बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज ने आग बुझाने की कार्यवाही की लगातार रिपोर्ट ले रहे है।आज़िल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ इससे पहले शनिवार को असीर गवर्नर्नमेंट ऐलान किया गया था के अल ज़ुरा रिजॉर्ट में लगी हुई आग पर नियंत्रण पाया जा सका है।

Advertisement