सऊदी अरब के अल ज़ुरा रिसोर्ट में लगने वाले आग सोमवार को असीर के पहाड़ी इलाको तक फैल गई जिसके बाद आरामको के हेलिकॉप्टर द्वारा आग को बुझाया जा रहा है।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को दोपहर 3:00 बजे आरामको के हेलीकॉप्टर के द्वारा अल सलब पहाड़ों में लगने वाली आग को बुझाना में मदद ली गयी। ऐसे जगहों जहां पर फायर ब्रिगेड की पहुंच बहुत ज्यादा मुश्किल थीवहां पर हेलीकॉप्टर द्वारा ही आग को बुझाया जा सकता था।
नागरिक रक्षा टीम ने आरामको हेलीकॉप्टरों और स्वयंसेवकों की टीम की मदद से बड़े हद तक आग पर नियंत्रण पाने में कामयाबी हासिल की गई है हालांकि आग पर मुकम्मल तौर पर काबू अब तक नहीं पाया जा सका है।
असीर गवर्नमेंट के द्वारा शुक्रवार को अपने बयान में बताया गया कि नागरिक रक्षा के टीम के द्वारा आग बुझाने में हिस्सा लिया गया है असीर के स्वयंसेवक और एजेंसी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं।
गवनवा असीर शहज़ादा तुर्की बिन तलाल बिन अब्दुल अजीज ने आग बुझाने की कार्यवाही की लगातार रिपोर्ट ले रहे है।आज़िल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ इससे पहले शनिवार को असीर गवर्नर्नमेंट ऐलान किया गया था के अल ज़ुरा रिजॉर्ट में लगी हुई आग पर नियंत्रण पाया जा सका है।