Connect with us

Saudi Arab

रिटायर कर्नल ने अपने घर को बनाया एक खूबसूरत म्यूज़ियम, विदेशों से भी लोग आते हैं इसे देखने

Facebook Ad 1200x628 px 30

अलग-अलग प्रकार के आपने म्यूजियम तो बहुत सारे देखे होंगे। लेकिन कर्नल दरवेश सलमा एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने घर को ही म्यूजियम बना डाला है उनके घर को देख कर ऐसा लगता है जैसे वह कोई म्यूज़ियम हो।

mosque
इतनी खूबसूरती के साथ उन्होंने अपने घर को सजाया है कि लोग हैरान रह जाते हैं।असीर इलाके के मॉडल, दुर्लभ कारें, हवाई जहाज, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां उनके घर में मौजूद है। जबकि उनके घर में ही विभिन्न आकार और शक्ल की मस्जिद और स्विमिंग पूल और घर के चारों तरफ हरियाली पेड़ पौधे भी दिखाई देते हैं।

home model
लाल सागर में जहाज गिर जाने की वजह से कर्नल की रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी। 1976 में रॉयल सऊदी एयर फोर्स से उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने घर को मॉडल के रूप में तैयार करने का काम शुरू कर दिया उनके घर के अंदर और बाहर भी फैलाए गए विभिन्न तरह के मॉडल वहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं।

cars
उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों और विदेशी प्रवासियों को इसमें दिलचस्पी होने की वजह से उनका घर अब दर्शनस्थल बन चुका है।

plane model
मक्का के पूर्व गवर्नर शहजादा माजिद बिन अब्दुल अजीज और पूर्व सूचना मंत्री अब तक उनके घर का कई बार दौरा कर चुके हैं और उन्होंने उनके काम की काफी ज्यादा सराहना भी की है। यहाँ तक कि विदेशो से भी लोग यहाँ आ चुके हैं।

1198826 2100999368

Advertisement