अलग-अलग प्रकार के आपने म्यूजियम तो बहुत सारे देखे होंगे। लेकिन कर्नल दरवेश सलमा एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने घर को ही म्यूजियम बना डाला है उनके घर को देख कर ऐसा लगता है जैसे वह कोई म्यूज़ियम हो।
इतनी खूबसूरती के साथ उन्होंने अपने घर को सजाया है कि लोग हैरान रह जाते हैं।असीर इलाके के मॉडल, दुर्लभ कारें, हवाई जहाज, विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां उनके घर में मौजूद है। जबकि उनके घर में ही विभिन्न आकार और शक्ल की मस्जिद और स्विमिंग पूल और घर के चारों तरफ हरियाली पेड़ पौधे भी दिखाई देते हैं।
लाल सागर में जहाज गिर जाने की वजह से कर्नल की रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई थी। 1976 में रॉयल सऊदी एयर फोर्स से उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी। इसके बाद उन्होंने अपने घर को मॉडल के रूप में तैयार करने का काम शुरू कर दिया उनके घर के अंदर और बाहर भी फैलाए गए विभिन्न तरह के मॉडल वहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं।
उनके घर के आसपास रहने वाले लोगों और विदेशी प्रवासियों को इसमें दिलचस्पी होने की वजह से उनका घर अब दर्शनस्थल बन चुका है।
मक्का के पूर्व गवर्नर शहजादा माजिद बिन अब्दुल अजीज और पूर्व सूचना मंत्री अब तक उनके घर का कई बार दौरा कर चुके हैं और उन्होंने उनके काम की काफी ज्यादा सराहना भी की है। यहाँ तक कि विदेशो से भी लोग यहाँ आ चुके हैं।