सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले
12 से 18 साल के लोगों को भी अब उमरा के लिए इजाजत मिल चुकी है।
आपको बता दें कि सोमवार के दिन से शुरू होने वाले हैं
उमरा सीजन में अब तक 12 से 18 साल के लोगों के लिए 13 हज़ार से भी ज्यादा परमिट जारी किए जा चुके हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा के उप मंत्री अब्दुल फताह मुशात ने बताया है
कि ऐतमरना एप्लीकेशन, और त्वककलना एप्लीकेशन के ज़रिए से परमिट को हासिल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आंतरिक देश से उमरा मस्जिद-ए-नबवी की ज़ियारत मस्जिद अल हराम में नमाज अदा करने के लिए परमिट वैक्सीन की शर्त के साथ हैं।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय के द्वारा उमरा सीज़न शुरू होने से पहले संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क स्थापित किए हैं
ताकि उमरा के लिए आने वाले जायरीन को सुरक्षित माहौल प्रदान किया जा सके और उनके उमरा को आसान और सुविधाजनक बनाया जा सके।
विदेशों से आने वाले जायरीन को अपने देश की सरकारी एजेंसियों के साथ प्रमाणित वैक्सिन सर्टिफिकेट जोड़ना होगा
इस बात की पाबंदी भी उन्हें करनी होगी कि देश में मंजूर किए गए वैक्सीन की खुराक उन्होंने ली हो।