Connect with us

Saudi Arab

कार नुमाइश में लीगो से बनी फॉर्मूला 1 गाड़ी की प्रतिमा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 11T114518.863

रियाद सीजन के तहत आयोजित किए जाने वाले कार प्रदर्शनी में लीगो से बना फॉर्मूला वन गाड़ी का प्रतिमा रखा गया।

image 1 1

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक लीगो से बना हुआ फार्मूला वन गाड़ी की प्रतिमा का रजिस्ट्रेशन वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया जा चुका है।

Advertisement

image 1

प्रशासन के द्वारा बताया गया है कि फार्मूला वन गाड़ी की प्रतिमा में 5 लाख लीगो इस्तेमाल किए गए हैं। उसकी तैयारी में नागरिकों और विदेशी प्रवासी ने हिस्सा लिया है और इसे कम से कम 1 हफ्ते के अंदर तैयार कर दिया गया है।

sddefault

लीगो से बनाई हुई प्रतिमा की तैयारी के चरण को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के निगरानी टीम के द्वारा इसकी निगरानी की गई थी और जब यह बनकर तैयार हुआ तो इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है।

images

आपको बता दें कि रियाद में लग्जरी कारों की प्रदर्शनी 28 नवंबर तक जारी रहने वाली है। जिसमें की 600 से भी ज्यादा कीमती और बेहद दुर्लभ प्रकार की गाड़ियों की नुमाइश की जाने वाली है।

Advertisement