Connect with us

Saudi Arab

रियाद में आयोजित होने वाली दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी, इतनी है कीमत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 11T115321.612

सऊदी पर्यटन विभाग के प्रमुख तुर्की अल शेख के द्वारा रियाद मोटर कार शो में मौजूद 80 मिलियन स्टर्लिंग पाउंड को दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी की तस्वीर को जारी किया गया है।

Ferrari 250 GTO California Spyder

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक अल शेख के द्वारा गाड़ी की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि फरारी की कीमत 80 मिलियन स्टर्लिंग पाउंड है स्थानीय करेंसी में इसकी कीमत 400 मिलियन रियाल की लगभग बताई जा रही है।

Advertisement

fb Riyadh Car Show 2021

फरारी की गिनती सबसे महंगी गाड़ियों में की जाती है कार शो सीजन के तहत आयोजित किया गया है मोटर कार शो में क्लासिकल और आधुनिक प्रकार की गाड़ियों को पेश किया जा रहा है। दुनिया की सबसे तेज चलने वाली सबसे महंगी गाड़ी और सबसे दुर्लभ प्रकार की गाड़ियों का खूबसूरत चयन करके इन्हें आयोजित किए गए इस शो में शामिल किया गया है।

9c0f4120 46c4 4189 ad90 2df725d71e4e

तुर्की अल शेख के द्वारा बताया गया है कि फरारी जीटीओ 1963 250 का मॉडल है और यह टूर डी फ्रांस रेस में 1964 के दौरान मुकाबला जीता हुआ है।

riyadh car show auction silverstone 004 800

फरारी जीटीओ 250 प्रति घंटा 174 मील की रफ्तार से चलती है। इसे रेस के लिए डिजाइन किया गया है और यह 1962 से लेकर 1964 तक तैयार की जाने वाली इस ब्रांच की 36 गाड़ियों में से एक बताई जाती है इस ब्रांच की फरारी कार इस साल तक जर्मनी में तैयार की जाती रही है। फरारी गाड़ियों के इतिहासकार मार्शल मौसिनी का कहना है कि इस ब्रांच की दुनिया भर में तीन बेहतरीन गाड़ियों में से एक है।

Advertisement