सऊदी अरब के रेगिस्तान राबिग में रास्ता भटक जाने वाले सूडान के नागरिक को अचानक अपने सामने सहायता टीम को देखकर बेहद खुशी हुई और वह खुशी से चिल्लाने लगे।
खबर है कि मदद के लिए आने वाले लोगों को उन्होंने स्वागत किया और स्वागत करते हुए वह बार-बार यही शब्द दौहरा रहे थे और मदद के लिए पहुंचने वाले लोगों के गले मिले।
सूडान नागरिक शायद अपनी जिंदगी से बिल्कुल ही मायूस हो चुका था। उसे लगा था कि उसकी जिंदगी अब खत्म होने वाली है। यही वह रेगिस्तान है जहां पर उसका सब कुछ खत्म हो जाएगा उसे लगा था कि अब उसका कुछ भी नहीं बचेगा यह उसकी जिंदगी का आखिरी समय चल रहा है। उसने जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी उसे लगा था कि उसकी मदद के लिए अब कोई नहीं पहुंचेगा और जब अचानक से ही उसके सामने सहायता टीम आइ तो उसकी खुशी की इंतहा नहीं रह गई थी। उसने अपने जज्बात का खुलकर इजहार किया कि वह उस वक्त कैसा महसूस कर रहा था।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक रेगिस्तान में रास्ता भटकने वाले सुडान के नागरिक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। उसकी गाड़ी रेगिस्तान में फंस गई थी और वह इतना वक्त गुजरने के बाद अपनी उम्मीद खो चुका था सूडान नागरिक अपनी गाड़ी से 50 किलोमीटर तक गया था उसके बाद उसके गाड़ी रेत के अंदर फस गई थी।