पाकिस्तान में मंगलवार के दिन 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 900 रुपए की कमी दर्ज की गई है।
सिंध सराफा बाजार ज्वैलर एसोसिएशन के मुताबिक वर्तमान कमी के बाद सोने की प्रति तोला कीमत करीब एक लाख 30 हज़ार 450 हो चुकी है।
जबकि 10 ग्राम सोने की कीमत 771 रुपए की कमी देखी गई है और इसकी नई कीमत के साथ यह एक लाख 11 हज़ार 840 पर पहुंच चुकी है।
एशोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक सोने के वैश्विक मंडी में सोने की प्रति ओंस कीमत में 32 डॉलर की कमी आई है और इस वक़्त प्रति ऑन्स सोना 1900 डॉलर की कीमत पर बेचा जा रहा है।
वहीँ दूसरी तरफ मंगलवार के दिन पाकिस्तान के रुपए के मुकाबले में डॉलर की कीमत बढ़ने का सिलसिला कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन भी जारी रहने वाला है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार के दिन पाकिस्तान रुपए के मुकाबले में डॉलर की कीमत में 15 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है और इसकी नइ कीमत 182.34 रुपए पर पहुंच चुकी है।