Connect with us

Saudi Arab

पहले नहीं चलाती थी मगर अब चलाऊंगी अब हर मर्द से आगे निकलूंगी नसरीन ,हर मुस्लिम महिला निकलेगी आगे

nnnn

नसरीन हकीम और उनके दोस्त अश्वाक अल हज़मी जद्दा साइकलिंग लेडीज़ क्लब के संस्थापक है इस क्लब के सदस्यों के द्वारा 100 किलोमीटर की दूरी की रेस में हिस्सा लिया गया है।

1167486 1109986678 1

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक नसरीन जब छोटी थी तो बास्केटबॉल और वालीबॉल के मैच देखने के लिए जाती थी और जिसके बारे में उनका कहना था कि उन्हें वहीँ से मोहब्बत हो गई थी।

Advertisement

उन्होंने अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि अश्वाक मुझे और मेरे छोटे भाई को मक्का मुकर्रमा के बादशाह अब्दुल अज़ीज़ स्पोर्ट्स सिटी में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल में दिखाने के लिए ले जाया करते थे वहाँ पर मैं प्रशंशको की आवाज़ें सुनती थी

उन को प्रोत्साहित करती थी। यह माहौल उनके लिए आदर्श बन चुका था।

नसरीन मक्का में अलवहिद एफसी भी गई है जहां वह और उनके पिता के साथ मोहम्मद रमजान और ज़ाहिद कुदश जैसे मशहूर सपोर्टमैन भी मौजूद थे।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जब हमारे घर आते थे तो मैं उन्हें हमेशा देखा करती थी मैं बचपन से ही खेलों से जुड़ी हुई है। हाय फिल्म के बारे में उनका कहना है कि मेरे लिए गेम आजादी के निशानी के जैसा है और उससे दिमागी सेहत पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है

मुझे उस दौरान परिवारिक परेशानी का सामना करना पड़ा मेरी जहनी हालत भी प्रभावित हुई थी मैं एक ऐसी लड़की हूँ जिसे सक्रिय रहना पसंद है इसलिए मैं अकेले बाइक चलाती हूं।

Advertisement