Connect with us

Saudi Arab

हज करने वाले लोगों पर तवाफ़ करने के लिए लगाई गई यह तीन पाबंदियां

1169491 1469034796

सऊदी अरब में इस साल पहली बार तवाफ़ कदूम के दौरान मक्का में आने वाले हज के ज़ायरीन पर तीन तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। आखिर क्या है यह पाबंदियां लोगों के मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं।

 

Advertisement

मक्का मुकर्रमा के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल तवाफ़ करने में पहली पाबंदी यह लगाई गई है कि तवाफ़ कदूम करने के लिए आने वाले व्यक्ति को मस्जिद अल हराम में प्रवेश लेते वक्त अपने साथ किसी भी तरह का कोई सामान ले जाने के लिए इजाज़त नहीं दी जाएगी।

खबरों के मुताबिक तवाफ़ के लिए दूसरी पाबंदी यह लगाई गई है

कि मस्जिद अल हराम के चारों तरफ होटलों में हज के ज़ायरीन अपना रिजर्वेशन नहीं करवा सकते हैं

Advertisement

और इसके बाद जो तीसरी पाबंदी लगाई गई है वह यह है कि कोई भी हज ज़ायरीन सीधे-सीधे तवाफ़ कदुम के लिए नहीं जा सकता है।

 

संबंधित एजेंसियों के द्वारा निर्देश दिया गया है कि हज के सीजन दौरान जायरीन को मस्जिद अल हराम में अपनी नमाज अदा करने के लिए इंतजार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Advertisement

 

सूत्रों का कहना है कि हज ज़ायरीन मस्जिद अल हराम तक स्पेशल बसों की सहायता से ही जा सकेंगे। स्वागत केंद्र पर उनके लिए बसें तैयार होँगी, प्रति बस 30 हज जायरीन को स्वागत केंद्र से मस्जिद अल तक ले जाएँगे।

Advertisement