सऊदी अरब में इस साल पहली बार तवाफ़ कदूम के दौरान मक्का में आने वाले हज के ज़ायरीन पर तीन तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। आखिर क्या है यह पाबंदियां लोगों के मन में इसे लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं।
मक्का मुकर्रमा के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल तवाफ़ करने में पहली पाबंदी यह लगाई गई है कि तवाफ़ कदूम करने के लिए आने वाले व्यक्ति को मस्जिद अल हराम में प्रवेश लेते वक्त अपने साथ किसी भी तरह का कोई सामान ले जाने के लिए इजाज़त नहीं दी जाएगी।
खबरों के मुताबिक तवाफ़ के लिए दूसरी पाबंदी यह लगाई गई है
कि मस्जिद अल हराम के चारों तरफ होटलों में हज के ज़ायरीन अपना रिजर्वेशन नहीं करवा सकते हैं
और इसके बाद जो तीसरी पाबंदी लगाई गई है वह यह है कि कोई भी हज ज़ायरीन सीधे-सीधे तवाफ़ कदुम के लिए नहीं जा सकता है।
संबंधित एजेंसियों के द्वारा निर्देश दिया गया है कि हज के सीजन दौरान जायरीन को मस्जिद अल हराम में अपनी नमाज अदा करने के लिए इंतजार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि हज ज़ायरीन मस्जिद अल हराम तक स्पेशल बसों की सहायता से ही जा सकेंगे। स्वागत केंद्र पर उनके लिए बसें तैयार होँगी, प्रति बस 30 हज जायरीन को स्वागत केंद्र से मस्जिद अल तक ले जाएँगे।