Connect with us

Saudi Arab

क्राउन प्रिंस ने मुस्लिम युवाओं के लिए रखा अरबी logo डिज़ाइन का मुकाबला ,ऑनलाइन कोई भी ले सकता एंट्री जीतने पर बड़ा इनाम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 16T093603.115

सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा मदीना मुनव्वरा में स्थित प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ग्लोबल सेंटर फॉर अरेबिक कैलीग्राफी के लिए एक नया लोगो डिजाइन करने के लिए मुकाबला शुरू किया गया है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुकाबले में हिस्सा लेने की ख्वाहिशमन्द डिजाइनर और कलाकारों को 11 अगस्त तक दिए गए लिंक htt ps://enage.moc.gov.sa/mbs_d esign_comp पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Advertisement

2710876 569849208
इस मुकाबले में जिसका लोगो सबसे बेहतर होगा उस जीतने वाले व्यक्ति को एक लाख रियाल तक का इनाम दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस मुकाबले का मकसद नौजवानों को बढ़ावा देना है और उनके हुनर का बेहतर इस्तेमाल करना और उन्हें प्रोत्साहन देना है।

सुलेखकों का यह मुकाबला 3 चरणों में पूरा किया जाएगा पहले चरण में विशेष इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के जरिए से सबमिशन का काम पूरा किया जाएगा

2385976 1798487650

इसके बाद फिर उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी और फिर अगले चरण के लिए उनको नामांकित कर दिया जाएगा।

Advertisement

1169251 2126028476
दूसरे चरण में विशेषज्ञ चुने हुए कलाकारों का नेतृत्व के लिए वर्कशॉप करेंगे इसके बाद उन्हें जज के सामने प्रदर्शन के लिए पेश किया जाएगा जजों के पैनल के द्वारा बेहतरीन लोगो का चुनाव किया जाएगा।