सऊदी अरब के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा मदीना मुनव्वरा में स्थित प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ग्लोबल सेंटर फॉर अरेबिक कैलीग्राफी के लिए एक नया लोगो डिजाइन करने के लिए मुकाबला शुरू किया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुकाबले में हिस्सा लेने की ख्वाहिशमन्द डिजाइनर और कलाकारों को 11 अगस्त तक दिए गए लिंक htt ps://enage.moc.gov.sa/mbs_d esign_comp पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
इस मुकाबले में जिसका लोगो सबसे बेहतर होगा उस जीतने वाले व्यक्ति को एक लाख रियाल तक का इनाम दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस मुकाबले का मकसद नौजवानों को बढ़ावा देना है और उनके हुनर का बेहतर इस्तेमाल करना और उन्हें प्रोत्साहन देना है।
सुलेखकों का यह मुकाबला 3 चरणों में पूरा किया जाएगा पहले चरण में विशेष इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के जरिए से सबमिशन का काम पूरा किया जाएगा
इसके बाद फिर उनकी स्क्रीनिंग कराई जाएगी और फिर अगले चरण के लिए उनको नामांकित कर दिया जाएगा।
दूसरे चरण में विशेषज्ञ चुने हुए कलाकारों का नेतृत्व के लिए वर्कशॉप करेंगे इसके बाद उन्हें जज के सामने प्रदर्शन के लिए पेश किया जाएगा जजों के पैनल के द्वारा बेहतरीन लोगो का चुनाव किया जाएगा।