कहते हैं माँ और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है और इस रिश्ते को दुनिया की कोई भी ताकत नही तोड़ सकती, एक माँ के दिल मे अपने बच्चे के लिए कितना प्यार और कु’र्बानी होती है
यह बस एक जन्म देने वाली माँ ही समझ सकती है। औलाद चाहे जैसा भी हो, समझदार और ज़िम्मेदारी उठाने वाला हो या फिर केवल अपने मन की मनमानी करने वाला, माँ हमेशा अपने हर बच्चे का ख्याल रखती है।
औलाद चाहे बड़ी से बड़ी गलती भी कर ले माँ हमेशा ही उसकी गलतियों को माफ़ करके अपने बच्चे को गले से लगा लेती हैं,
खुद खाना खाए या ना खाएं लेकिन एक माँ अपने बच्चों को कभी भी भूखे पेट नही सोने देती, लेकिन कभी कभी ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं कि इंसानियत भी शर्मशार हो जाती है।
कभी-कभी बच्चे अपनी गलतियां को इस हद तक बढ़ा लेते हैं कि वह गुनाह बन जाता है और इतना बड़ा गुनाह करने से पहले वह एक बार भी नहीं सोचते कि वह आखिर कर क्या रहे हैं
जिस इंसान ने उन्हें दुनिया में लाया है जिंदगी दी है वह उसी की जिंदगी ख’त्म करने जा रहे हैं।
सऊदी अरब के अल जूफ से खबर मिली है कि एक बेटे ने किसी मामूली बात पर घरेलू झगड़ा होने पर अपनी ही माँ को इस छोटी सी बात पर उनका गला घों’ट कर क’त्ल कर दिया। गला घों’टने के बाद वह अपने घर से भाग खड़ा हुआ।
हालाँकि कानून के नज़र से भाग कर वह कब तक बचता स्थानीय पुलिस ने उसे धर पकड़ा और जब अदालत में उसे पेश किया गया तो उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और मंगलवार 13 जुलाई को अदालत के द्वारा उसे मौ’त की सजा सुनाई गई।