Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब ने किया सहयोग, पख्तूनख्वा में 1240 स्कूलों के अन्दर लगे सोलर एनर्जी सिस्टम

1169546 2081864228

संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय प्रोजेक्ट सर्विस के द्वारा सऊदी अरब के सहयोग के साथ खैबर पख्तूनख्वा के 1240 स्कूलों के अंदर सोलर एनर्जी की व्यवस्था को लागू किया गया था।

इस प्रोजेक्ट में यू एन ओ एस ओ यू के एड का भी सहयोग है सोलर एनर्जी के डिवाइस खैबर पख्तूनख्वा के 7 जिलों के अंदर मौजूद सभी स्कूलों में लगाए गए हैं।

Advertisement

इस हवाले से मंगलवार के दिन इस्लामाबाद में आयोजित किए जाने वाले समारोह से संबोधित करते हुए

E6L9wPPWQAI1CEb

सऊदी अरब के राजदूत नवाफ़ बिन सईद ने बताया कि ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इसके साथ पूरी दुनिया भर में हम बेहतरी और तरक्की लाना चाहते हैं।

E6L9wkKXsAEC4Wn

उन्होंने आगे कहा कि समारोह में सऊदी अरब के प्रतिनिधित्व के तौर पर शामिल होने पर खुशी महसुस कर रहा हूँ।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न जिलों में छात्र छात्राओं के लिए सोलर एनर्जी लगाया गया है।

Advertisement

सऊदी फण्ड डेवेलपमेंट पाकिस्तान में तरक्की योजनाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर अब तक दिए जा चुके हैं।

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रोजेक्ट सर्विस डायरेक्टर बेनोइट रोजन वायर ने इस खास मौके पर अपने बयान में कहा की यह सब कुछ मेरे लिए केवल योजना नहीं है बल्कि मैंने यह सब कुछ एक मकसद के तौर पर किया था।

उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को ऑफ ग्रिड सोलर प्रणाली के साथ जोड़ दिया जाएगा इसमें 700 के क़रीब स्कूल लड़कियों के थे।

Advertisement