संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय प्रोजेक्ट सर्विस के द्वारा सऊदी अरब के सहयोग के साथ खैबर पख्तूनख्वा के 1240 स्कूलों के अंदर सोलर एनर्जी की व्यवस्था को लागू किया गया था।
इस प्रोजेक्ट में यू एन ओ एस ओ यू के एड का भी सहयोग है सोलर एनर्जी के डिवाइस खैबर पख्तूनख्वा के 7 जिलों के अंदर मौजूद सभी स्कूलों में लगाए गए हैं।
इस हवाले से मंगलवार के दिन इस्लामाबाद में आयोजित किए जाने वाले समारोह से संबोधित करते हुए
सऊदी अरब के राजदूत नवाफ़ बिन सईद ने बताया कि ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इसके साथ पूरी दुनिया भर में हम बेहतरी और तरक्की लाना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि समारोह में सऊदी अरब के प्रतिनिधित्व के तौर पर शामिल होने पर खुशी महसुस कर रहा हूँ।
उन्होंने आगे कहा कि खैबर पख्तूनख्वा के विभिन्न जिलों में छात्र छात्राओं के लिए सोलर एनर्जी लगाया गया है।
सऊदी फण्ड डेवेलपमेंट पाकिस्तान में तरक्की योजनाओं के लिए 500 मिलियन डॉलर अब तक दिए जा चुके हैं।
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के प्रोजेक्ट सर्विस डायरेक्टर बेनोइट रोजन वायर ने इस खास मौके पर अपने बयान में कहा की यह सब कुछ मेरे लिए केवल योजना नहीं है बल्कि मैंने यह सब कुछ एक मकसद के तौर पर किया था।
उन्होंने कहा कि इन स्कूलों को ऑफ ग्रिड सोलर प्रणाली के साथ जोड़ दिया जाएगा इसमें 700 के क़रीब स्कूल लड़कियों के थे।