Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सरकार का नया फरमान, बताया वैक्सिन की तीसरी ख़ुराक किन लोगों के लिए है ज़रूरी ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 08T180305.838

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अब्दुल अली ने बताया कि दुनिया में कोरोना महमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हो पाया है हमें इस महामारी को पूरी तरह से खत्म होने तक मिलकर काम करना होगा कोरोना के हवाले से नियमों में नरमी करने के बाद आने वाले चरण में दो चीजों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

1609947187151907600 1

सबक न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस मंत्रालय के प्रवक्ता के द्वारा संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आगे कहा गया कि देश में कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक बूस्टर डोज खतरनाक रोग से ग्रसित लोगों को दी जा रही है। हालांकि जल्द ही स्वास्थ्य मामलों से संबंधित लोगों को भी तीसरी खुराक दी जाने लगेगी क्योंकि उन्हें इस रोग से खतरा का ज्यादा सामना करना पड़ता है।

Advertisement

c7088018 2ed1 455a 9ead

स्वास्थ्य प्रवक्ता द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आने वाले चरण जिसमें कि कोरोना नियमों पर पाबंदी में नरमी कर दी गई है हमें दो चीजों का ख्याल रखना होगा। इनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समाज में जागरूकता पैदा करना है और दूसरा बंद जगहों पर नियमों का पालन करना है।

2020 12 24T102229Z 161377728 RC2MTK93INDJ RTRMADP 3 HEALTH CORONAVIRUS VACCINE KUWAIT 1 scaled

डॉक्टर अब्दुल अली ने बताया कि संबंधित एजेंसियों के अधिकारी भी गंभीर रूप से नियमों का पालन करें ताकि महामारी के प्रभाव से पूरी तरह से सुरक्षित रहा जा सके।

1259656 1913711211

Advertisement