आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल तलाल का कहना है कि पिछले 1 हफ्ते के दौरान कोरोना एसओपी के 22 हजार 746 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का इस संबंध में कहना है कि कोरोना एसओपी में नरमी करने का यह मकसद नहीं है कि सावधानी के उपायों पर अमल नहीं किया जाए।
करोना नियमों के बारे से सरकार ने खुली जगह पर मास्क की पाबंदी को खत्म कर दिया है इसके अलावा हरम शरीफ में सामाजिक दूरी की पाबंदी को खत्म करते हुए हरम शरीफ में 100% गुंजाइश के मुताबिक नमाज़ियों और उमरा ज़ायरीन को आने जाने की इजाजत दी गई है।
कर्नल तलाल ने इस बारे में कहा है कि कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक ना लेने वाले लोगों के लिए निर्धारित पाबंदियां जारी की गई हैं जिनके मुताबिक सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिल सकेगी ख्याल रहे कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा रविवार 17 अक्टूबर से कोरोना एसओपी में नरमी करने का ऐलान करते हुए खुली जगह पर मास्क पहनने की पाबंदी खत्म कर दी गई थी।
इस बारे में मंत्रालय का कहना था कि वह लोग जिन्होंने वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाई है उन्हें खुली जगह पर मास्क की पाबंदी करने से छूट मिलेगी।