Connect with us

Saudi Arab

एक हफ्ते में 22 हजार से ज्यादा कोरोना नियमों का उल्लंघन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 08T174438.924

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल तलाल का कहना है कि पिछले 1 हफ्ते के दौरान कोरोना एसओपी के 22 हजार 746 उल्लंघन दर्ज किए गए हैं। सबक न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता का इस संबंध में कहना है कि कोरोना एसओपी में नरमी करने का यह मकसद नहीं है कि सावधानी के उपायों पर अमल नहीं किया जाए।

1 9 scaled

करोना नियमों के बारे से सरकार ने खुली जगह पर मास्क की पाबंदी को खत्म कर दिया है इसके अलावा हरम शरीफ में सामाजिक दूरी की पाबंदी को खत्म करते हुए हरम शरीफ में 100% गुंजाइश के मुताबिक नमाज़ियों और उमरा ज़ायरीन को आने जाने की इजाजत दी गई है।

Advertisement

Popular Jeddah mall shuttered 172b11dc333 large

कर्नल तलाल ने इस बारे में कहा है कि कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक ना लेने वाले लोगों के लिए निर्धारित पाबंदियां जारी की गई हैं जिनके मुताबिक सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिल सकेगी ख्याल रहे कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा रविवार 17 अक्टूबर से कोरोना एसओपी में नरमी करने का ऐलान करते हुए खुली जगह पर मास्क पहनने की पाबंदी खत्म कर दी गई थी।

b340069a 9c5f 4858 ac42 f934f16c6759

इस बारे में मंत्रालय का कहना था कि वह लोग जिन्होंने वैक्सिन की दोनों खुराक लगवाई है उन्हें खुली जगह पर मास्क की पाबंदी करने से छूट मिलेगी।

Advertisement