सऊदी अरब की एयरलाइन जिसका नाम अल सऊदिया दिया है के प्रवक्ता अब्दुल्लाह अल शेहरानी के द्वारा बताया गया है कि, पर्यटन और उमरा के लिए सऊदी अरब में आने वाले लोगों के लिए वीजा की सुविधा बहुत जल्द ही प्रदान की जाने वाली है। सऊदी एयरलाइन के प्रवक्ता का यह भी कहना है कि देश के अंदर आने के लिए टिकट को खरीदते समय करीब 96 घंटे के वीजे को जारी कराया जा सकेगा।
ओकाज़ अखबार में छपने वाली खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सऊदी विजन 2030 के चलते अल सउदिया की उड़ान के लिए यात्रियों को उनके टिकट खरीदते समय पर्यटन वीजा को जारी कराने की सुविधाएं दी जाने वाली हैं। इस संबंध में डिजिटल सिस्टम को बहुत जल्द ही प्रभावी किया जाने वाला है।
प्रवक्ता के द्वारा जारी किए गए बयान में यह भी कहा गया है कि पर्यटन वीजा की अवधि 4 दिनों तक के लिए होगी इस पर उमरा कर सकते हैं, विशेष समारोह और प्रोग्रामों में भागीदारी भी की जा सकेगी सऊदी अरब के किसी भी शहर में आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी।
अल सऊदिया के द्वारा इस सिलसिले मे विभिन्न सरकारी संस्थान जैसे कि, आन्तरिक मंत्रालय, विदेश मन्त्रालय, हज और उमरा मन्त्रालय और विभिन्न कार्यक्रमों से सहयोग हासिल किया गया है।