Connect with us

Saudi Arab

इन क्षेत्रों में यूएई से आगे निकलेगा सऊदी अरब ,भारत का दूर दूर तक नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 18T185311.029

एक औद्योगिक रिपोर्ट के जरिए से बताया गया है कि सऊदी अरब में 2023 में प्रत्यक्ष तौर पर विदेशी निवेश को हासिल करने के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात को पीछे छोड़ने की उम्मीद दिखाई दी है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के जरिए से बताया गया है कि 2012 के बाद ऐसा पहली बार होने वाला है जबकि दोनों ही देश फंड के आने से एक बड़े लाभार्थी होने का हिस्सा बने हैं।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2023 01 18T184929.967

आपको बता दें कि लुमिना क्रॉस बॉर्डर इनसाइट की रिपोर्ट के जरिए से कहा गया है कि साल 2022 में सऊदी अरब और यूनाइटेड अरब अमीरात में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट के द्वारा से 40 बिलीयन डॉलर के उछाल के रिकॉर्ड को छुआ है जो कि पिछले साल के मुकाबले में करीब 58% की बढ़ोतरी के साथ दिखाई दिया है।

ezgif.com gif maker 2023 01 18T184952.933

रिपोर्ट के द्वारा यह भी बताया गया है कि साल 2023 में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट और यूनाइटेड किंगडम से मिडिल ईस्टमें निवेश को आगे बढ़ाने वाले योजनाओं के तहत इसके बुनियादी ढांचे और इंजीनियरिंग पर्यटन और स्वच्छता, मेहमान नवाजी काबिले तारीफ है।

ezgif.com gif maker 2023 01 18T184913.708
इसमें नवीकरणीय ऊर्जा को खासतौर पर सऊदी अरब के मेगा प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।

उदाहरण के तौर पर सऊदी अरब के बुनियादी ढांचे के करीब 7 बड़ी योजनाओं के निर्माण पर लगभग 690 अरब डॉलर की लागत आने वाली है। इन सभी योजनाओं में जद्दा सेंट्रल, रौशन, अलदरिया गेट, न्यूम, लाल सागर प्रोजेक्ट, अल उला, औऱ अल कुदिया को शामिल किया गया है।

Advertisement