अमलज द्वीप मछलियों और यहां के रंग-बिरंगे मुंगो और खुले गहरे समंदर में गोताखोरी करने के शौकीन पर्यटकों के लिए दिलचस्पी की वजह बना हुआ है।
अल अरबिया के मुताबिक़ अमलज के तट रंगारंग पर्यटन वाली खूबियों से मालामाल रहता है यहां पर आराम और सुकून को तलाश करने वाले लोग भारी तादाद में पहुंचते हैं।
समुंदर के कुदरती मंज़रो से दिलचस्पी रखने वाले यहां पर आना पसंद करते हैं एडवेंचर के शौकीन लोग यहां पर एक भारी तादाद में पहुंचते हैं। खूबसूरत मनज़रो के साथ लोगों को फोटोग्राफी कराना काफी ज्यादा पसंद होते हैं फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोग भी यहां पर आते हैं।
अमलज द्वीप के तट पर सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम में स्थित है। देश के विभिन्न इलाकों से स्थानीय नागरिक और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी गर्मियों के मौसम की छुट्टियों को गुजारने के लिए यहां पर आना बेहद पसंद करते हैं। विदेशों के पर्यटक भी यहां पर आते रहते हैं। हर साल यहाँ पर पर्यटकों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। अमलज के तट से जुड़े हुए जानकारी बहुत ही आसानी के साथ उपलब्ध हो जाती है यहां पर पहुंचना भी कोई मुश्किल काम नहीं है। बड़ी आसानी से यहां पर पहुंचा जा सकता है।
सुबह के वक्त अल हेरा बंदरगाह से पर्यटकों के लिए अमलज द्वीप जाने के लिए जहाज तैयार रहते हैं और यहीं से रवाना होते हैं।