सऊदी अरब के टीचर फ़हद अल ज़ेहरानी ने मोटरसाइकिल पर तीन महाद्वीपों के करीब 52 देशों के सैर करने का रिकॉर्ड बना लिया है।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पर्यटक स्थल फ़हद अल दुर्रानी ने बताया कि वह महामारी के जमाने में केपटाउन की खोज करने की योजना बना रहे हैं। फहद अल दुर्रानी ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका की राजधानी के सैर करने का प्रोग्राम स्वास्थ्य स्थिति की वजह से एक बड़ा चैलेंज बन गया है। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के वीजा को जारी करने में काफी ज्यादा मुश्किलें पैदा होती हैं आसानी से वीजा जारी नहीं कराया जा सकता है।
अल ज़ेहरानी ने बताया है कि उन्होंने मोटरसाइकिल पर सैर करने और पर्यटन का शौक काफी ज्यादा है और वह अपने इस शौक को अपने देश के सम्मान और अपने समाज की प्रतिनिधित्व के लिए करना चाहते हैं वह चाहते हैं कि दुनिया भर में बताया जाए कि सऊदी समाज दुनिया से पीछे नहीं है दुनिया भर के देशों को जानने में उन्हें बेहद दिलचस्पी है।
अल ज़हरानी ने बताया कि उन्होंने मोटरसाइकिल पर सऊदी अरब के विभिन्न इलाकों की सैर की है यहां के ऐतिहासिक स्थलों का हुस्न देखने के काबिल है पुरकशिश ऐतिहासिक और सांस्कृतिक खज़ानों से भरा हुआ है। हर महीने देश के किसी ना किसी इलाके के सफर पर एडवेंचर के लिए रवाना हो जाता हूं वीडियो के ज़रिए से ऐतिहासिक स्थलों को पेश करने का भी काम करता हूं।