सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान ने बुधवार के दिन जनशक्ति विकास प्रोग्राम को शुरू कर दिया है।
ध्यान रहे की शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री होने के साथ साथ जनशक्ति विकास प्रोग्राम के कमेटी अध्यक्ष भी हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान ने बताया कि प्रमोशन मैन पावर प्रोग्राम करीब 89 स्ट्रैटिजिक मकसदों पर आधारित है और यह सऊदी अरब के वीज़न 2030 के 16 मकसदो को पूरा करने में मददगार साबित होगी।
इस हवाले से शहजादा मोहम्मद बिन सलमान ने बताया कि जनशक्ति विकास प्रोग्राम सऊदी अरब के वीजन 2030 में शामिल किया गया है। यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय कार्यबल में प्रतिस्पर्धा की भावना को और ज्यादा मजबूत बनाएगा। हमारे यहाँ की जनता में मौजूद और अंतरराष्ट्रीय लेबर मार्केट के चैलेंज के मुकाबले को पूरा करने में सहायक होगा।
शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान ने यह भी कहा है कि मुझे हर नागरिक की क्षमता पर पूरा भरोसा है नया प्रोग्राम समाज के सभी तबके के लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है।
इसका मतलब नागरिकों में कौशल पैदा करना है और उनकी शैक्षणिक योग्यता को बढ़ावा देना है। लेबर मार्केट की नई मांगों को पूरा करना भी इसका एक नया मकसद है।