सऊदी अरब में पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा रियाद के हेराज बिन कासिम में कार्गो नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 44 विदेशी प्रवासियों को गिर,फ्ता,र कर लिया गया है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कार्गो के लिए लाइसेंस की पाबंदी लगाए हुए हैं बगैर लाइसेंस होल्डर को सामान भेजने के लिए इजाजत नहीं दी गई है।
विदेशी प्रवासी बगैर किसी लाइसेंस के स्थानीय नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को पुराना सामान उनके घरों उनके कार्यालय और उनके फार्म से हेराज बिन कासिम पहुंचाने का काम करने में शामिल थे।
देश में पुराने सामान की खरीद और बिक्री हेराज में की जाती है। यह सऊदी अरब के ज्यादातर शहरों में आबादी से दूरी पर स्थित है।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि विदेशी कर्मचारी ऑपरेशनल कार्ड के बगैर सामान को लाने और ले जाने के काम को कर रहे थे।
इसके अलावा सामान को लाद कर ले जाने की प्रक्रिया नियमों के खिलाफ बताई गई है। इस हवाले से सुरक्षा मामलों की पाबंदी नहीं की जा रही थी।