Connect with us

Saudi Arab

रियाद में बगैर किसी लाइसेंस के सामान स्थानांतरित करने पर 44 प्रवासी को हुई जेल

879736 274746880

सऊदी अरब में पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा रियाद के हेराज बिन कासिम में कार्गो नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 44 विदेशी प्रवासियों को गिर,फ्ता,र कर लिया गया है।

sabaq22

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि  पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी कार्गो के लिए लाइसेंस की पाबंदी लगाए हुए हैं बगैर लाइसेंस होल्डर को सामान भेजने के लिए इजाजत नहीं दी गई है।

Advertisement

 

विदेशी प्रवासी बगैर किसी लाइसेंस के स्थानीय नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को पुराना सामान उनके घरों उनके कार्यालय और उनके फार्म से हेराज बिन कासिम पहुंचाने का काम करने में शामिल थे।

देश में पुराने सामान की खरीद और बिक्री हेराज में की जाती है। यह सऊदी अरब के ज्यादातर शहरों में आबादी से दूरी पर स्थित है।

Advertisement

1406351 328487233

पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए बताया गया है कि विदेशी कर्मचारी ऑपरेशनल कार्ड के बगैर सामान को लाने और ले जाने के काम को कर रहे थे।

इसके अलावा सामान को लाद कर ले जाने की प्रक्रिया नियमों के खिलाफ बताई गई है। इस हवाले से सुरक्षा मामलों की पाबंदी नहीं की जा रही थी।

Advertisement