Connect with us

Saudi Arab

अरब में बगैर प्रायोजक के इस पुल को नहीं पार कर सकता कोई भी कर्मचारी जरूरी है यह चीज़ें

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 23T131401.397 e1648021453550

सऊदी    और बहरीन को जोड़ने वाले किंग फहद पुल के प्रबंधन के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है। जिसमें यह कहा गया है कि बगैर वैक्सीन लगाए गए घरेलू कर्मचारी अपने प्रायोजक के बगैर पुल के रास्ते नहीं जा सकते हैं।

 

Advertisement

घरेलू कर्मचारी किंग फहद पुल के जरिए से देश से बाहर उसी स्थिति में आ जा सकते हैं जब तक के वह अपने प्रायोजक के साथ हों।

1647682424 369 Beware of road travel the Saudi government has warned

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक किंग फहद पुल के प्रबंधन के द्वारा बताया गया है कि पुल के रास्ते देश से बाहर जाने या फिर अंदर आने के लिए यह जरूरी होता है कि घरेलू कर्मचारी को वैक्सिन लगाई गई हो और उसका स्वास्थ्य रिकॉर्ड चेक करने पर उसका स्टेटस इम्यून दिखाना चाहिए।

1647682426 Beware of road travel the Saudi government has warned

खयाल रहे कि किंग फ़हद पुल प्रशासन के द्वारा हाल ही में देश से आने और जाने के लिए नई-नई पाबंदियां जारी की गई हैं। ख्याल रहे कि सऊदी अरब और बहरीन को जोड़ने वाला पुल जिसका नाम किंग फ़हद पुल है जिसके प्रशासन के द्वारा इस पुल से गुजरने वाले यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान की गई है।

Advertisement

1406376 971003708

प्रशासन के द्वारा यात्रियों से पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है। सऊदी अरब आने वाले लोगों पर अब होटल क्वारंटाइन और हाउस आइसोलेशन की पाबंदी को खत्म कर दिया गया है।

 

किंग फहद पुल प्रशासन देश से यात्रा करने वाले सऊदी नागरिकों से कोरोना वैक्सिन की तीनों ख़ुराक के सबूत की मांग कर रही है। जबकि दूसरी खुराक पर 3 महीने पूरे ना करने वाले लोगों पर बूस्टर डोज से छूट दी जा रही है।

Advertisement