Connect with us

Saudi Arab

गरीबी और लाचारी से परेशान मुस्लिम महिला जब पहुँची सरकारी सहायता माँगने, तब उसे पता चला कि वह एक मालदार औरत है

Facebook Ad 1200x628 px 68

जॉर्डन में रहने वाले पाकिस्तानी नस्ल एक एक बुजुर्ग महिला जिनका नाम अज़रा कुदसिया है गरीबी और फ़ाक़ा से तंग आकर सरकारी संस्थानों से मदद फिर दरख्वास्त लेकर सरकारी दफ्तर पहुंची थी जहां पर उन्हें मालूम चला की असल में बहुत एक बात मालदार महिला हैं।

 

Advertisement

अजरा इस बात से बिल्कुल ही अनजान थीं कि उनके अकाउंट में एक बहुत बड़ी रकम मौजूद थीं साल 2008 से ही महिला के खाते में पेंशन की रकम इकट्ठा होती आ रही थी और इस बात से वह बिल्कुल ही अनजान थी।

RF19935 201504291146 UNHCR Lebanon JMC 2626 1200x800 1

आम अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अज़रा पिछले दशक के सातवें साल में पाकिस्तान से जॉर्डन नौकरी के लिए पहुंची थीं।वह जॉर्डन के अस्पतालों में एक गाय के तौर पर अपनी सेवाएं अंजाम दे रही थीं। रिटायर हो जाने के बाद भी वह एक स्वयंसेवी के तौर पर अपनी सेवाएं अंजाम दे रहती थी। अपने खराब स्वास्थ्य के चलते वह जॉर्डन पहुंचने की तारीख भूल गई थी इसी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

रिटायर हो जाने के बाद जॉर्डन की सरकार द्वारा अज़रा को उनके 50 साल की सेवाओं के बदले में जॉर्डन की नागरिकता दे दी गयी थी और अजरा को पता नहीं था कि उनकी पेंशन हर महीने पूरी पाबंदी के साथ एक बैंक में उनके अकाउंट में पहुंच रही है।

Advertisement

1342841 396159012

उन्हें जॉर्डन के पेंशन सिस्टम के बारे में नहीं पता था 2 दिनों पहले उनकी जिंदगी में एक वक्त बड़ा समय आया जब उन्होंने जॉर्डन सरकार से अपनी गरीबी से तंग आकर मदद के लिए दरख्वास्त की थी।

 

अजरा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि अब जबकि मैं रिटायरमेंट के जिंदगी गुजार रही हूँ और स्वास्थ्य मुझे काम करने की इजाजत नहीं देता है मुझे गुजर-बसर करने के लिए सरकारी मदद की जरूरत है।

Advertisement

 

अज़रा के इसी आवेदन पर यह बात उजागर हुई कि उनके नाम से साल 2008 से बाकायदा तौर पर हर महीने पेंशन की रकम बैंक के अकाउंट में पहुंचती रही है और वह रकम इतनी ज्यादा हो चुकी है कि वह एक शानदार जिंदगी गुजार सकती हैं। उनके खाते में लगभग 45,000 जॉर्डन दिनार इकट्ठे हो चुके हैं जो कि करीब 63,000 अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा होते हैं।

Advertisement