Connect with us

Saudi Arab

धूप से बचने के लिए अगर आप चश्मे का इस्तेमाल करते हैं तो यह हानिकारक हो सकता है आपके लिए

Facebook Ad 1200x628 px 86

सऊदी अरब के फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि धूप के नकली चश्में के इस्तेमाल से आंखों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।

1200px BW girl portrait with sunglasses

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी फूड एंड ड्रग अथॉरिटी के द्वारा धूप के नकली चश्मा नुकसान पहुंचने के हवाले से बताया गया है कि आंख की पुतली और आस पास की रोशनी से अनुकूल होने में सहयोगी बनती है।

Advertisement

93554c4ff4dcc941d5d1c8f48f26db90 saudi arabia youth

जब सूरज की रोशनी आंखों पर पड़ती है तो नकली चश्मे की स्थिति में रोशनी की आंखों तक पहुंच का अमल सीमित हो जाता है। अंधेरी जगह पर रोशनी की पहुंच ज्यादा बेहतर होती है एसएफडी के द्वारा दिए गए बयान में बताया गया है कि गैर मानक नकली चश्मे को इस्तेमाल करने से आंखों की पुतली फैल जाती है जिस तरह से अंधेरे में पुतली फैलती है। उसी तरह से खराब प्रकार के धूप के चश्मे को इस्तेमाल करते वक्त भी यह होता है।

image 8355 portrait saudi arabian gulf girl sunglasses wearing traditi preview

इसका नतीजा यह होता है कि पराबैगनी किरणों के साथ सूरज की किरणें ज्यादा बड़े पैमाने पर गुजरने लगते हैं इसी से इंसान की नजर को नुकसान पहुंचता है।

बयान के जरिए से बताया गया कि एसएफडीए के द्वारा मशवरा दिया गया है कि यूजर धूप के उन्हीं चश्मों का इस्तेमाल करें जो कि आधिकारिक वितरक बेच रहे हैं और उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंजूरी भी दी गई है।

Advertisement