Connect with us

Saudi Arab

जन शक्ति मंत्रालय ने एक बार फिर कर्मचारियों को दिलाए 5 लाख रियाल

Facebook Ad 1200x628 px 87

सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा कसीम इलाके में कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच में विवादों का समाधान करा कर नियोक्ताओं को 5 लाख 30 हज़ार 502 रियाल उन्हें दिला दिए गए हैं।

singapore jun2020 wide angle view 260nw 1761213968

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कसीम इलाके में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल डॉ अब्दुल मुतालिक ने बताया कि कसीम में लेबर ऑफिस के अधिकारियों के द्वारा नियोक्ता और कर्मचारियों के ऑनलाइन मीटिंग कराई गई है।

Advertisement

construction WORKERS 17 12 2008 18 49 5

पार्टियों को अपना दृष्टिकोण को पेश करने का मौका दिया गया है सुलाह फार्मूला पेश किए गए और 88% तक मामले सुलाह के जरिए से तय भी करा दिए गए हैं।

shortage oflabourers hits construction sites in delhi

डायरेक्टर जनरल डॉ फहद अल मुताल ने बताया कि 17 से 21 अक्टूबर के दौरान 232 मुकदमा मंत्रालय को ऑनलाइन हासिल हुए थे सऊदी अरब में विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी प्रवासियों को जब किसी समस्या का सामना करना पड़ता है या वह किसी कठिन परिस्थिति में फस जाते हैं तो वह मंत्रालय का रुख करते हैं और मंत्रालय से गुहार लगाते हैं इसके लिए विदेशी प्रवासियों के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है।

Advertisement