सऊदी अरब में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा कसीम इलाके में कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच में विवादों का समाधान करा कर नियोक्ताओं को 5 लाख 30 हज़ार 502 रियाल उन्हें दिला दिए गए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक कसीम इलाके में जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल डॉ अब्दुल मुतालिक ने बताया कि कसीम में लेबर ऑफिस के अधिकारियों के द्वारा नियोक्ता और कर्मचारियों के ऑनलाइन मीटिंग कराई गई है।
पार्टियों को अपना दृष्टिकोण को पेश करने का मौका दिया गया है सुलाह फार्मूला पेश किए गए और 88% तक मामले सुलाह के जरिए से तय भी करा दिए गए हैं।
डायरेक्टर जनरल डॉ फहद अल मुताल ने बताया कि 17 से 21 अक्टूबर के दौरान 232 मुकदमा मंत्रालय को ऑनलाइन हासिल हुए थे सऊदी अरब में विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी प्रवासियों को जब किसी समस्या का सामना करना पड़ता है या वह किसी कठिन परिस्थिति में फस जाते हैं तो वह मंत्रालय का रुख करते हैं और मंत्रालय से गुहार लगाते हैं इसके लिए विदेशी प्रवासियों के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है।